कुरुक्षेत्र, 7 दिसम्बर ( अनिल धीमान ): कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थानेसर में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के कैम्प में संविधान जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें इसके महत्व से अवगत करवाया गया।
प्रो. प्रीति जैन, अध्यक्ष एवं अधिष्ठात्री, विधि विभाग के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ. पूजा ने सभी को संविधान के महत्व और इसके प्रभाव से अवगत कराया। कार्यक्रम में डॉ. आरुषि मित्तल ने न्यायपालिका की भूमिका, एवं डॉ. अंजू बाला ने भी भारतीय संविधान का परिचय व विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। एलएलबी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों पूजा, श्वेता, विनय और पुष्पेंद्र यादव ने मूलभूत अधिकार, नीति निर्देशक सिद्धांत, मौलिक कर्तव्य और संविधान, भारतीय संविधान और मानवाधिकार आदि विभिन्न कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया। अंत में, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भावना ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।