श्रमजीवी पत्रकार संघ ने हरियाणा सरकार को सौंपा पत्रकारों के हितार्थ के लिये मांग पत्र - डॉ० इन्दु - Discovery Times

Breaking

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने हरियाणा सरकार को सौंपा पत्रकारों के हितार्थ के लिये मांग पत्र - डॉ० इन्दु

 

करनाल/चंडीगढ़,07 जनवरी 2025 (अनिल धीमान ) समाज में महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाले देश के चौथे स्तम्भ व चुनौती पूर्ण और उच्च जोखिम वाले वातावरण में जनता को समाचार व सूचना प्रदान करने वाले पत्रकारों के योगदान को पहचानते हुए खासतौर पर पत्रकारों की सुरक्षा व स्वास्थ्य की देखभाल कवरेज के संदर्भ में पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी भलाई का समर्थन करना आवश्यक है। 

    रविवार को करनाल के पंचायत भवन में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया I इस अवसर पर उपस्थित मुख्यातिथियों व अतिथियों को बुके, शाल व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन करते हुए उनका सम्मान किया गया I कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया I श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के तत्वाधान में पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने पत्रकारों की सुरक्षा व स्वास्थ्य आदि के लिये आवाज उठाते हुए उपस्थित सरकार के प्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपा I इस अवसर पर जगमोहन आनन्द विधायक करनाल, योगेन्द्र राणा विधायक असन्ध, सुभाष चंद्रा वाईस चेयरमैन, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार, ब्रज गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा करनाल, रेनू बाला गुप्ता पूर्व मेयर करनाल एवं करनाल के प्रमुख समाज सेवी प्रवीण लाठर, जतिन अरोड़ा, अजय, रणधीर पांचाल व महंत योगी रघुनाथ, राहुल शर्मा अधिवक्ता दिल्ली हाई कोर्ट, राजीव मलिक एसीपी दिल्ली पुलिस, डाक्टर हरीश कुमार आई जी जेल हरियाणा, राकेश सरवाल, भारत सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश खन्ना, गौरव खुराना, साध्वी चौधरी, कोमल लाठर, नीतू धीर, रीपा खुराना, अनुराधा कम्बोज, नीलू जैन, मोनिका कपूर, डाक्टर अशोक कुमार, राजेश कथूरिया, महेन्द्र नरवाल, सहीराम, वनीता चोपड़ा, नमना एहलावत, ईशा चौधरी, गुडिया कथूरिया, पूजा जैन, कोमल मलिक, अनीता शर्मा, शैलजा गुप्ता के साथ-साथ विमल वर्मा गुडगाँव, मधु ग्रोवर दिल्ली, रिमल आजाद रिठाला, आचार्य गोतित लखनऊ, राजेश पाल सहारनपुर विशेष रूप से उपस्तिथि थे I 

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की पत्रकारों के हितार्थ के लिये हरियाणा सरकार से रखी गई मुख्य मांगे 

- विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को सौंपा मांग पत्र 

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की ओर से डॉ० इन्दु बंसल जैन, संस्थापक एवं प्रदेशाध्यक्ष व राजेश आहूजा प्रदेश महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र केम, प्रदेश शह सचिव शैलेन्द्र जैन व पंकज सिंगला, प्रदेश संरक्षक डॉ दर्शन लाल मल्होत्रा एवं समस्त प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में पत्रकारों की सुरक्षा व स्वास्थ्य की देखभाल कवरेज आदि के संदर्भ में पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित मांगे मांग-पत्र के माध्यम से सौंपी गई जिसमें जिला व प्रदेश स्तर पर सभी पत्रकारों का टोल टैक्स माफ हो। मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा किया जाये। पत्रकारों के लिये एकरीडियेशन (सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त) प्रक्रिया को सरल किया जाये। एकरीडियेशन में पत्रकारों की रिटायर्मेंट की उम्र 60 वर्ष की जगह 55 वर्ष की जाये। हरियाणा के सभी जिलों में मीडिया सेंटरों का विस्तार कर कम से कम 150 वर्ग गज में बनाया जाये। मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिये सरकार द्वारा रियायती दरों पर रिहायशी मकान उपलब्ध करवाए जाएं। महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ की तर्ज़ पर पत्रकार सुरक्षा अधिनियम विधानसभा में पारित हो व कानून बने। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह सोशल मीडिया के पत्रकारों के लिए भी सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी करके उन्हें भी सरकार द्वारा मान्यता दी जाये ताकि उन्हें भी सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं व सरकारी विज्ञापन मिल सके। श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा द्वारा भविष्य में किये जाने वाले कार्यक्रमों जैसे मैडिकल से सम्बन्धित कैम्प, बीमा योजना, पत्रकारों के लिये बीमारी आदि के लिये ग्रांट मंजूर की जाये। 10 रूपये में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की मिलेगी सदस्यता  श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की ओर से डॉ० इन्दु बंसल जैन, संस्थापक एवं प्रदेशाध्यक्ष ने मंच से घोषणा की कि हरियाणा के पत्रकारों को श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की सदस्यता मात्र 10 रूपये में दी जायेगी I इसी सदस्यता शुल्क में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के सदस्य को सदस्यता पहचान-पत्र व सामूहिक बीमा योजना में शामिल किया जायेगा I 

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की भविष्य की योजनायें, कैम्पों का होगा आयोजन  

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की ओर से डॉ० इन्दु बंसल जैन, संस्थापक एवं प्रदेशाध्यक्ष
ने बताया कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा द्वारा समय-समय पर मैडिकल कैम्प, शैक्षणिक कैम्पों का आयोजन किया जायेगा साथ ही पत्रकार अधिवेशन, पत्रकार सम्मान समारोह, धार्मिक यात्रायें, मेधावी छात्र-छात्राओं, खिलाडियों, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों, प्रशासनिक अधिकारीयों आदि को सम्मानित किया जायेगा 
           

पत्रकार सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों सहित सैंकड़ों पत्रकार हुए सम्मानित 

करनाल में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के तत्वाधान में महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाले देश के चौथे स्तम्भ व चुनौती पूर्ण और उच्च जोखिम वाले कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों सहित सैंकड़ों पत्रकारों को सम्मानित किया गया  जिसमें मुख्य रूप से ज्ञान प्रकाश बागी, के के संधू, लखन पाल, जोगेन्द्र चिढ़ाव, धर्मेन्द्र खुराना, आकर्षण उप्पल,अनिल धीमान, पवन शर्मा, कर्मवीर लाठर, विश्पाल राणा, पवन शर्मा, चमन लाल, हरीश चावला, शिव शर्मा, विकास सुखीजा, सुरेन्द्र पांचाल, पलविन्द्र सग्गू, गुरचरण सिंह विर्क, संजय भाटिया, सुरेश रैना, रामकरण मिलन, सुखविन्द्र सोही, दिनेश तनेजा, राकेश लाम्बा, संदीप रोहिल्ला, इन्द्रजीत वर्मा, भगवान दास, सन्नी, कदम, के सी आर्य,  अत्तर सिंह, सतीश कुमार चोपड़ा वरिष्ठ पत्रकारों सहित सैंकड़ों पत्रकारों को सम्मानित किया गया I                                 

      श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की जिला करनाल इकाई की कार्यकारिणी का किया गया विस्तार

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की ओर से डॉ० इन्दु बंसल जैन, संस्थापक एवं प्रदेशाध्यक्ष व राजेश आहूजा प्रदेश महासचिव  प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र केम, प्रदेश शह सचिव शैलेन्द्र जैन व पंकज सिंगला, प्रदेश संरक्षक डॉ दर्शन लाल मल्होत्रा एवं प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में जिला करनाल इकाई का विस्तार किया गया जिसमें मुख्य रूप से राजेश जिन्दल को जिला अध्यक्ष, राघव धीर को उपाध्यक्ष, नाहर सिंह कटारिया को महासचिव, सुशील जैन को कोषाध्यक्ष, प्रवीण को सचिव, राजेश भारत को सलाहकार दीपांशु को सह सचिव के पद पर नियुक्त किया गया I   

विधायकों व जन प्रतिनिधियों ने दिया श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के मांग पत्र को पूरा करने के लिये सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन 

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में जगमोहन आनन्द विधायक करनाल, योगेन्द्र राणा विधायक असन्ध, सुभाष चंद्रा वाईस चेयरमैन, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार, ब्रज गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा करनाल, रेनू बाला गुप्ता पूर्व मेयर करनाल को सौंपे गये मांग पत्र पर उपरोक्त सभी विधायकों व जन प्रतिनिधियों ने मांग पत्र को पूरा करने के लिये सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया 

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...