यूआईईटी और कश्मीर विश्वविद्यालय के छात्र मिलकर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे -प्रो. ढींगरा - Discovery Times

Breaking

यूआईईटी और कश्मीर विश्वविद्यालय के छात्र मिलकर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे -प्रो. ढींगरा

 


कुरुक्षेत्र, 7 जनवरी ( अनिल धीमान ): कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी के निदेशक प्रो सुनील ढींगरा ने कहा कि यूआईईटी के छात्रों और कश्मीर विश्वविद्यालय के साथ मिलकर आने वाले समय में सांस्कृतिक कार्यक्रम भागीदारी और खेलों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिससे दोनों राज्यों के विद्यार्थी एक दूसरे राज्य की संस्कृति व अन्य परंपराओं, रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। वे मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(यूआईईटी) व जम्मू कश्मीर से आए शिक्षक प्रतिनिधि मंडल, उत्तर भारत मीडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के तत्वावधान मे एक दिवसीय संवाद विनिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मूल रूप पर तीन सत्र रहे। जिसमें पहले सत्र में जम्मू कश्मीर से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ यूआईईटी के जम्मू और कश्मीर के छात्र व छात्राओं से ओपन हाउस वार्ता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों के साथ एक इंटरेक्शन सेशन रखा गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डीन ऑफ साइंसेज प्रो संजीव अरोड़ा ने कहा कि साइंस के स्टूडेंट्स के लिए ऐसे संवाद कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे। डीन ऑफ कॉलेजेस प्रोफेसर ब्रजेश साहनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजेस के साथ मिलकर अगर कश्मीर के कॉलेज कुछ कार्यक्रम का आयोजन करना चाह रहे हैं तो उनका हार्दिक स्वागत है।

डीन ऑफ सोशल साइंसेज प्रो. एसके चहल ने कहा कि कश्मीर की छवि एक सकारात्मक रूप में पेश करने का समय आ चुका है, हरियाणा का युवा वहां जाकर ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रमों में भागीदारी ले सके। डीन ऑफ लॉ प्रोफेसर प्रीति जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कश्मीर में हरियाणा के युवाओं के लिए जिन कार्यक्रमों का आयोजन होता है उसकी जानकारी समय रहते उपलब्ध कराई जाए  जिसके तहत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सत्र पर ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रोफेसर अरविंद मलिक ने कहा कि इस मिलन का उद्देश्य पूरा करने के लिए हम सबको एक सकारात्मक सोच के साथ काम करना पड़ेगा।

पंचनद अध्ययन केंद्र कुरुक्षेत्र के उपाध्यक्ष डॉ कंवरदीप शर्मा ने बताया के इस कार्यक्रम में प्रो फारूक अहमद मलिक, हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट, पॉलिटिकल साइंस जीडीसी वूमेन, अनंतनाग ,डॉ रसूल भट्ट सीनियर लेक्चरर हिस्ट्री गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, अनंतनाग, प्रोफेसर वाहिद अहमद खंडे, एस पी कॉलेज श्रीनगर, प्रोफेसर खुर्शीद अहमद मीर हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट पॉलिटिकल साइंस जीडीसी हैदरोपोरा, श्रीनगर, प्रोफेसर रिफाज अहमद दर, वूमेन कॉलेज अनंतनाग मूल रूप पर इस प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा रहे।

इस शिक्षक प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई नरेंद्र सिंह, अध्यक्ष उत्तर भारत मीडिया स्टूडेंट एसोसिएशन कर रहे थे। कार्यक्रम के तीसरे सत्र में यूनिवर्सिटी केंपस का भ्रमण किया गया, जिसमें हरियाणा धरोहर, सेंट्रल लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स काम्पलेक्स आदि शामिल रहे। इस कार्यक्रम को यूआईईटी की तरफ से डॉ. अजय जांगड़ा, डॉ राजेश अग्निहोत्री और हरिकेश पपोसा ने कोऑर्डिनेट किया। कार्यक्रम में डॉ मधुदीप, जितेंद्र रोहिल्ला, डॉ सतीश राणा राजेश कुमार मौजूद रहे।

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...