कुरुक्षेत्र 7 जनवरी(अनिल धीमान): नगर परिषद थानेसर के कार्यकारी अधिकारी अभय यादव ने कहा कि नगर परिषद थानेसर की वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूचियों को लेकर सम्बन्धित आवेदनकर्ता उपायुक्त महोदय के समक्ष कमरा नंबर 301 तृतीय तल जिला नगर आयुक्त कार्यालय न्यू लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र में 8 जनवरी 2025 को सायं 3 बजे तक अपील कर सकता है।
नप ईओ अभय यादव ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञिप्त में कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा पंचकूला द्वारा जारी अधिसूचना 16 दिसंबर 2024 में जारी कार्यक्रम अनुसार नगर परिषद थानेसर ड्राफ्ट मतदाता सूचियों बारे प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का रिवाईजिंग अथोरिटी कम एसडीएम थानेसर द्वारा 4 जनवरी 2024 को निपटान करने के आदेश पारित किए जा चुके है जोकि जिला प्रशासन की वेबसाइट कुरुक्षेत्रडॉटजीओवीडॉटइन पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त नगर परिषद थानेसर द्वारा पूर्व में मतदाता सूची से सम्बन्धित शैडयूल के संदर्भ में प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों के जरिए आमजन को पुन: सूचित किया जाता है कि यदि संबंधित आवेदनकर्ता एसडीएम थानेसर द्वारा पारित आदेशों बारे अपील करना चाहता है तो वह उपायुक्त महोदय के समक्ष कमरा नंबर 301 तृतीय तल जिला नगर आयुक्त कार्यालय न्यू लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र में 8 जनवरी 2025 को सायं 3 बजे तक अपील कर सकता है।