विभागीय योजनाओं में 41 से अधिक का किया निरीक्षण, कैथल जिले को हर पहलू से विकसित करना जरूरी - सांसद नवीन जिंदल - Discovery Times

Breaking

विभागीय योजनाओं में 41 से अधिक का किया निरीक्षण, कैथल जिले को हर पहलू से विकसित करना जरूरी - सांसद नवीन जिंदल


 

कैथल, 7 जनवरी (अनिल धीमान) : सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि देश को सपनों का विकसित भारत बनाने से पहले हमें अपने जिले को हर लिहाज से विकसित बनाना होगा। इसके लिए हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, स्वच्छता, सड़कों सहित विभिन्न मूलभूत चीजों को बेहतर बनाना होगा। इन्हें दुरुस्त करने में चुनौतियां जरूर आएंगी, लेकिन हर चुनौती को आपसी तालमेल से दूर किया जा सकता है। सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी को ईमानदारी और जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए सरकारी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन करें। जिले में चल रहे विकास कार्यों में और तेजी लाएं और इन्हें समयबद्ध पूरा करवाएं। किसी भी विकास कार्य में भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारी एक साल का एजेंडा तय करें, ताकि प्वाइंट अनुसार उस पर काम किया जा सके।

          सांसद नवीन जिंदल सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि कैथल जिला प्रदेश में हर क्षेत्र में अग्रणी जिलों में शुमार हो। इसके लिए प्रशासन को किसी भी योजना के क्रियान्वयन में कोई परेशानी आती है तो उनसे संपर्क करें। विभाग मुख्यालय स्तर पर हो या फिर केंद्र सरकार के अधीन किसी विभाग के अधीन कोई फाइल लंबित है तो मेरे संज्ञान में लाया जाए, ताकि उस काम को आगे बढ़ाया जा सके।  साथ ही अधिकारी विभागों में आपसी तालमेल से योजनाओं को सिरे चढ़ाएं। 

          उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्येय है कि किसानों की आय दोगुनी हो। इसके लिए हमें किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक करना होगा, साथ ही उनके प्रोडक्ट को बेचने के लिए बाजार भी उपलब्ध करवाना होगा। उन्होंने नैनो फर्टिलाइजर के प्रयोग बारे भी किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए उपलब्ध संसाधनों का सही से उपयोग किया जाए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले है। अधिकारी योजना की अनुमानित लागत बनाते समय नियमों का पालन सुनिश्चित करें।

          सांसद ने दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे के निर्माण पर एनएचएआई की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले की सभी सड़कें इस प्रकार से साफ-सुथरी होनी चाहिए। उनकी बर्म ठीक हो। ताकि हादसे न हों। सांसद ने गांव भूना सहित कई सड़कों का जिक्र करते हुए लोक निर्माण विभाग व मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों से जानकारी हासिल की। उन्होंने घग्गर पार के इलाके की सड़कों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों बछड़ी पैदा करने वाले सीमन को लेकर विस्तार से जानकारी हासिल की और कहा कि पशुपालकों को किसी भी समय इस सीमन की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बेसहारा पशुओं में कुत्तों की संख्या बढ़ने पर टीकाकरण के बारे में भी जानकारी हासिल की।

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से उन्होंने कैथल शहर में नहरी पानी से वंचित इलाकों की चर्चा करते हुए पूरे जिले में पेयजल को लेकर जानकारी हासिल की और सभी को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव पाई व क्योड़क में बन गए एसटीपी की तर्ज पर गांवों में एसटीपी बनाए जाने पर जोर दिया।

          सांसद ने स्थानीय निकाय अधिकारियों से कैथल, सीवन सहित जिले भर में साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए और कहा कि कूड़े का अभी कई जगह सही निस्तारण नहीं किया जा रहा। सीवन में डंपिंग प्वाइंट की चारदीवारी सहित कचरे के निस्तारण को अधिकारी गंभीरता से लें। स्वच्छता को लेकर आवश्यक जागरूकता अभियान चलाएं। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं झाड़ू उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया है तो हम सभी का फर्ज बनता है कि अपने आसपास के इलाके में स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने अधिकारियों को सुझाव दिया कि एक टीम इंदौर भेज कर अध्ययन करवाएं कि वहां स्वच्छता कैसे सुनिश्चित की जाती है।

          सांसद नवीन जिंदल ने मनरेगा योजना के तहत खर्च अब तक के 18 करोड़ रुपये के कार्यों की विस्तार से जानकारी हासिल की और निर्देश दिए कि यदि किसी जगह इस राशि के खर्च किए जाने में गड़बड़ी हुई है तो इसकी जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी उन्हें सुझाव दें कि मनरेगा के तहत श्रम का प्रयोग कैसे ओर अधिक बेहतर किया जा सकता है। चाहे कृषि क्षेत्र में हो, स्कूलों में हो या फिर किसी अन्य जगह, ऐसे सुझाव दिए जाएं। ताकि केंद्र सरकार के समक्ष इस बात को रखा जा सके।

          उन्होंने बिजली सप्लाई के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की और उन गांवों के बारे चर्चा की, जहां जिले में इस समय सबसे अधिक बिजली निगम को नुकसान हो रहा है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक से उन्होंने जिले में गैस सिलिंडरों की कुल खपत, उज्ज्वला योजना, खाद्य सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की और कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के ओर अधिक बेहतर ढंग से क्रियान्वयन के लिए उपयुक्त सुझाव दें। सांसद ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ई-नेम पोर्टल के माध्यम से फसल बिक्री के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। वे हर सप्ताह उनके कार्यालय में इस बारे में रिपोर्ट देंगे।

          सांसद नवीन जिंदल ने बैठक में राष्ट्रीय आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, सांसद निधि, एनआरएलएम, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, महिला एवं बाल कल्याण परियोजना, बिजली, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, ई-श्रम पोर्टल, राजस्व विभाग के रिकॉर्ड के ऑनलाइन रखरखाव, ग्रामीण स्वयं रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्वामित्व योजना, ग्राम स्वराज योजना, तालाबों का सौंदर्यकरण, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना सहित 41 प्वाइंट पर एक-एक करके चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर पूंडरी विधायक सतपाल जांबा, गुहला विधायक देवेंद्र हंस, डीसी प्रीति, एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल, सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, कैथल एसडीएम अजय सिंह, डिप्टी सीईओ जिला परिषद रितू लाठर, डीडीपीओ कंवर दमन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में ही की चंडीगढ़ दो आला अधिकारियों से बात

सांसद नवीन जिंदल ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी व सरप्लस होने की जानकारी मिलने पर मौके पर ही विभाग के आला अधिकारियों से बात की और स्कूलों में मिड डे मील में रिफाइंड ऑयल का प्रयोग न करने व स्कूलों में शिक्षकों की कमी व सरप्लस अध्यापकों को समायोजित करने बारे बात की। उन्होंने स्कूलों के अंग्रेजी व हिंदी माध्यम को लेकर भी शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से बैठक के बीच में ही बातचीत कर आवश्यक कदम उठाने को कहा। सांसद ने स्कूलों में शौचालय व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

टॉप सॉयल बारे किया जागरूक

सांसद नवीन जिंदल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी सड़क निर्माण या अन्य प्रोजेक्ट के लिए मिट्टी की आवश्यकता होती है। यहां जमीन के ऊपरी सतह से ही मिट्टी उठा ली जाती है, जबकि यह लाखों साल में बनने वाली उपजाऊ मिट्टी होती है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जब भी किसी प्रोजेक्ट के लिए मिट्टी की आवश्यकता हो तो वे भूमि की ऊपरी सतह की मिट्टी को संरक्षित कर लें और पौधरोपण व अन्य कृषि संबंधी कार्यों में इस मिट्टी का प्रयोग किया जाए। भराई के लिए इसके नीचे की मिट्टी का प्रयोग करें।

खेलों को लेकर सांसद नवीन जिंदल हुए मेहरबान, स्टेडियमों में ग्राउंडमैन व जिम का सामान देने का किया ऐलान

सांसद नवीन जिंदल जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में खेलों को लेकर संजीदा दिखे। उन्होंने खेल विभाग में जब ग्राउंडसमैन की कमी का पता चला तो कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इच्छुक खिलाडि़यों को वे अपनी ओर से नियुक्त कर देंगे। विभाग उन्हें इस बारे में सुझाव दे और सभी अच्छी हालत के स्टेडियम में वे अपनी ओर से जिम का अच्छी गुणवत्ता का सामान भी उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। यदि वे खेलों में रूचि नहीं लेंगे तो नशे जैसी बुराइयों की गिरफ्त में आ सकते हैं। सांसद ने विशेष रूप से एडीसी दीपक बाबू लाल करवा की ड्यूटी लगाते हुए कहा कि वे जिले के स्टेडियमों को लेकर रिपोर्ट तैयार करेंगे।

पूंडरी विधायक व गुहला विधायक ने उठाई अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं-

बैठक में पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने सड़कों पर सफेद पट्टी, स्कूलों में अध्यापकों, सफाई कर्मचारियों व चौकीदारों की कमी, 152 डी नेशनल हाइवे पर संपर्क मार्गाें के निर्माण, धान के बीज बिक्री का मुद्दा, अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी, फरल पीएचसी शुरू करने बारे, सीवरेज व्यवस्था, पूंडरी में सफाई, शौचालयों सहित कई जनहित के मुद्दे उठाए और अधिकारियों से जानकारी हासिल की। वहीं गुहला विधायक देवेंद्र हंस ने सीवन में सीवरेज की समस्या, गुहला के क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित व घग्घरपार क्षेत्र कुछ किसानों को मुआवजा न मिलने, कैथल से चीका जाने वाली सड़क को बनाने सहित अन्य मुद्दों को बैठक में रखा और अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। सांसद नवीन जिंदल ने अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...