कुरुक्षेत्र, 7 जनवरी ( अनिल धीमान ) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में 13 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे आयोजित बजट पूर्व परामर्श कार्यक्रम में हरियाणा के बजट 2025-26 के लिए युवाओं के साथ चर्चा करेंगे व हरियाणा के आगामी बजट के लिए सुझाव लेंगे।
यह जानकारी देते हुए लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने 13 जनवरी को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवाओं व हितधारकों के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाले बजट पूर्व परामर्श कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया है जिसमें छात्र कल्याण अधिष्ठाता को पूरे कार्यक्रम का ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग, लोक सम्पर्क विभाग, प्राक्टर, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, आईटी सेल के निदेशक, यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस के इंचार्ज, इंचार्ज हॉर्टिकल्चर, सामान्य शाखा तथा एसडीओ इलेक्ट्रिकल को कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं।