लाडवा 7 जनवरी ( अनिल धीमान ) : उपमंडल अधिकारी नागरिक लाडवा एवं पुन निरीक्षण अधिकारी नगरपालिका लाडवा पंकज सेतिया ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की अनुपालना में वार्ड नंबर 11 की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।
उन्होंने जारी सूचना में कहा है कि नगरपालिका लाडवा द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा पंचकूला द्वारा उक्त अधिसूचना अनुसार लाडवा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों के आधार पर 1 जनवरी 2024 की तिथि अनुसार प्रकाशित सप्लीमेंट अनुसार नगरपालिका वार्ड नंबर 11 के मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन व दावे व आपत्तियों का कार्य पूरा किया जा चुका है इसके बाद ही वार्ड नंबर 11 की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया है। इस वार्ड में पार्षद पद के लिए उपचुनाव होना है।