नारायणगढ़, 7 जनवरी (अनिल धीमान ): उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10 से 12 बजे तक लघु सचिवालय के कान्फ्रेस हॉल में समाधान शिविर एसडीएम शाश्वत् सांगवान की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बंधित 7 समस्याएं आई। जिनमें गांव लाहा के रामकरण तथा वार्ड 5 की सुमन ने परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने, नारायणगढ़ के राजकुमार ने परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए, वार्ड 4 की आशा ने परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित, वार्ड 9 के भूपेन्द्र सिंह ने वृद्धावस्था पैंशन से सम्बंधित, गांव अम्बली के जसविन्द्र कुमार ने बिजली सम्बंधी अपनी समस्या रखी। समाधान शिविर में जो शिकायतें प्राप्त हुई, उन्हें संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निपटारे के लिए सौंपा गया।
बता दें कि सरकार द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि वे हर कार्य दिवस में आयोजित होने वाले समाधान शिविर में उपस्थित रहकर लोगों की शिकायतों का मौके पर निपटारा करें।
जिन समस्याओं का समाधान किसी कारणवश मौके पर सम्भव नहीं है तो ऐसी समस्याओं का समाधान भी निर्धारित समयावधि के दौरान किया जाए।
गौरतलब है कि समाधान शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर ही शिकायतों के निपटारे की कार्रवाई शुरू कर देते हैं तथा यथाशीघ्र शिकायत का निपटारा कर दिया जाता है। प्रशासन द्वारा लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है। समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे जल्द से जल्द समाधान करना है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।