कुरुक्षेत्र 24 नवंबर (अनिल धीमान ): जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बताया कि डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए जिला मलेरिया विभाग व नगर परिषद के माध्यम से फॉगिंग करवा रही है व इसके साथ-साथ, घरों में एंटी लारवा एक्टिविटी, सोर्स रिडक्शन एक्टिविटी, गमलों, कूलरों, ऐसे बर्तन/सामान जिनमें व्यर्थ में पानी खड़ा है उस पानी को भी खाली करवा रही है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों थानेसर, लाडवा, शाहबाद व पिहोवा में टीमें शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे कर रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आशा वर्करों व एएनएम के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है।
सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि थानेसर, लाडवा, शाहबाद व पिहोवा में 25 स्वास्थ्य टीमों द्वारा डेंगू के अब तक कुल 3199 सैम्पल लिए गए है। जिसमें आज टीमों द्वारा 20 डेंगू के सैम्पल लिए गए है और जिसमें 1 केस एक्टिव पाए गए है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 263 डेंगू के एक्टिव केसों में से 251 डेंगू के मरीज रिकवर कर चुके है तथा 1 डेंगू के मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है व 8 डेंगू के मरीजों को एडमिट किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 1440110 घरों को चैक किया जा चुका है जिसमें से आज 2566 घरों को चैक किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 2078 लारवा पॉजिटिव पाया गया है जिसमें से आज 01 जगह पर डेंगू लारवा पाया गया है।
उन्होंने कहा कि आमजन को भी इस विषय में जागरूक कर रहे है कि अपने आस-पास पानी खड़ा न होने दें। यदि कहीं पर भी पानी खड़ा है और उसको निकालना संभव नहीं है तो उसमें कोई भी चिकनाई युक्त तरल पदार्थ/काला तेल अवश्य डाले, जिसमें कि मच्छर पैदा ना हो।