कुरुक्षेत्र 25 नवंबर (अनिल धीमान ): उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हजारों नागरिक एक साथ श्रमदान करेंगे। यह स्वच्छता अभियान 27 नवंबर को चलाया जाएगा और इसके लिए थानेसर शहर को 18 सैक्टरों में बांटा गया है। इस स्वच्छता अभियान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
उपायुक्त नेहा सिंह सोमवार को देर सांय लघु सचिवालय के सभागार में स्वच्छता अभियान को लेकर अधिकारियों की बैठक ले रही थी। इससे पहले उपायुक्त नेहा सिंह ने स्वच्छता अभियान को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व फीड बैक रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से पहले स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए थानेसर शहर को 18 सेक्टरों में विभाजित किया और इन सैक्टरों को स्वच्छ बनाने पर विस्तार से मंथन किया। उन्होंने कहा कि इन सभी 18 सैक्टरों के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इस स्वच्छता अभियान में गांव के सरपंच और इस्कॉन को भी इस स्वच्छता अभियान में शामिल किया जाएगा।
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए बांटा 18 सैक्टरों में, हर सेक्टर के लिए नोडल अधिकारी किया जाएगा नियुक्त, पुलिस के जवान रखेंगे पैनी निगाहें
उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अभियान में समाजसेवी और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों भी अपनी अहम भूमिका निभा सकते है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की घोषणा की, इस घोषणा के अनुसार धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र को प्रयागराज तीर्थ की तर्ज पर स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए शहर की तमाम धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ, रेडक्रॉस व जिला वासियों से अनुरोध किया जा रहा है कि 27 नवंबर को स्वच्छता अभियान में अपना श्रमदान देंगे ताकि महोत्सव से पहले शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हिन्दू शिक्षा समिति के सभी स्कूलों से एनसीसी,एनएसएस और स्काउट के 2 हजार विद्यार्थी स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे। इसमें बाल भारती के विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।