अंबाला, 1 अक्तूबर:- भारतीय महिला हॉकी टीम की उपकप्तान नवनीत कौर ने कहा कि अम्बाला जिले के 8 लाख 84 हजार 542 मतदाताओं को बिना डर व लालच के अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए। जब इस जिले का एक-एक मतदाता वोट का प्रयोग करेगा तो निश्चित ही वह मतदाता देश की तरक्की में एक आहूति डालने का काम करेगा।
भारतीय महिला हॉकी टीम की उपकप्तान नवनीत कौर ने अम्बाला के सभी मतदाताओं से 5 अक्तूबर के दिन वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि राष्ट्र की मजबूती के लिए अंबाला के प्रत्येक मतदाता को अपने मत के अधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। इस के लिए सभी मतदाताओं को 5 अक्टबूर 2024 को अपने बूथ पर जाकर वोट डालना होगा।
भारतीय महिला हॉकी टीम की उपकप्तान नवनीत कौर ने अंबाला के नागरिकों से की वोट डालने की अपील, 5 अक्टूबर को चुनाव के पर्व का बनना चाहिए हिस्सा
उन्होनें कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता व एडीसी अपराजिता लगातार अम्बाला के मतदाओं को वोट डालने की अपील कर रहें हैं। इस जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मतदाताओं में वोट डालने की अलक जला रहें हैं। इन अधिकारियों के प्रयासों से अंबाला जिला की सभी चारोंं विधानसभाओं में निश्चित तौर पर अधिक से अधिक मतदान के लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा। प्रशासन व तमाम संस्थाओं के प्रयास तभी सार्थक होंगे जब सभी मतदाता अपनी जिम्मेवारी समझते हुए 5 अक्टूबर को वोट डालेंगें।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव के पर्व पर अंबाला विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील है कि मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है, हमे मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। सभी मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए 5 अक्टूबर 2024 को बिना किसी डर और लालच के मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान करें और मतदान अपने निजी हितों को ना देखते हुए एक अच्छे ईमानदार और अपने क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को ही करें। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को आगे आकर अपने अच्छे भविष्य के लिए वोट जरूर करना चाहिए।