कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान ): धीमान ब्राह्मण पंचायत सभा हर वर्ष की तरह इस बार भी गत वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, विश्वकर्मा दिवस का आयोजन दिनांक 02 नवम्बर, 2014 को प्रातः 09:00 बजे धीमान ब्राह्मण पंचायत सभा, रेलवे रोड, कुरुक्षेत्र के प्रांगण में पूरे हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। यह विशेष दिन देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा और सम्मान के रूप में मनाया जाता है, जो कि निर्माण, तकनीकी कौशल और सृजन के प्रतीक माने जाते हैं।
इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों, उद्योगों और कार्यस्थलों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की जाएगी, और उन्हें श्रमिकों, इंजीनियरों, शिल्पकारों और तकनीकी विशेषज्ञों का प्रेरणा स्रोत मानते हुए उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की जाएगी। समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, विशेष पूजा अनुष्ठान और सामूहिक आयोजन किए जाएंगे, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष सुधा, पूर्व राज्यमंत्री, हरियाणा सरकार तथा कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ० करतार सिंह धीमान, कुलपति, श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र होंगे।
इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य व्यक्ति भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
सभा की ओर यह आशा व्यक्त की गई है कि यह आयोजन न केवल श्रमिकों और कारीगरों में उत्साह वर्धित करेगा बल्कि उनके प्रति आदर और कृतज्ञता भी व्यक्त करेगा।
धीमान ब्राह्मण पंचायत सभा, रेलवे रोड, कुरुक्षेत्र के आयोजको ने सभी श्रद्धालुओं और आमजन से निवेदन किया है कि वे इस शुभ अवसर पर परिवार सहित इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त करें और आयोजन को सफल बनाएं।