कुरुक्षेत्र, बाबैन 10 फरवरी (अनिल धीमान): हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती नदी के फिर से धरातल पर बहने और इसके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने, सरस्वती सरोवरों व सरस्वती नदी पर घाटों का निर्माण करने वाली ग्राम पंचायतों को बोर्ड की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।
बोर्ड उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच शनिवार को बाबैन रेस्ट हाउस में सरपंचों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपाध्यक्ष ने कहा कि जिन पंचायतों ने सरस्वती नदी की स्वच्छता के लिए, सरोवर बनाने के लिए, घाटों के लिए व गत्त वर्षों सरस्वती महोत्सव को मनाने में अपना सहयोग दिया है, ऐसी ग्राम पंचायतों को 11 फरवरी को आदिबद्री में सरस्वती महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इनमें मुख्य रुप से बाबैन, पिपली, थानेसर, पिहोवा, बिलासपुर, सढौरा ब्लॉक की ग्राम पंचायते शामिल है। बोर्ड उन पंचायतों को प्रोत्साहन भी देगा, जिन्होंने अच्छा कार्य सरस्वती नदी के हेतु किया है। इसके साथ-साथ पिछले साल बाढ़ के समय में सहयोग करने वाली ग्राम पंचायतों को भी सम्मानित किया जाएगा। बोर्ड उपाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती महोत्सव का आगाज 11 फरवरी को आदि बद्री से होगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा और पर्यटन मंत्री कवंरपाल गुर्जर मुख्यातिथि के रुप में शिरकत करेंगे और यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा विशिष्टï अतिथि के रुप में शामिल होंगे, 12 फरवरी को महर्षी दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक सरस्वती नदी पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बिप्लब कुमार देब मुख्यातिथि होंगे।
सरस्वती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 11 फरवरी को किया जाएगा सम्मानित, 12 फरवरी को रोहतक विश्वविद्यालय में सरस्वती को लेकर होगा सेमिनार, 13 फरवरी को सरस्वती धाम सरस्वती नगर और 14 फरवरी को पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर होगा कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को सरस्वती नगर यमुनानगर में सरस्वती धाम पर कार्यक्रम होगा और मुख्यातिथि के रुप पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज शिरकत करेंगे इस कार्यक्रम में विशिष्टï अतिथि के रुप में पूर्व विधायक ईश्वर सिंह व पूर्व विधायक बलवंत सिंह भी शामिल होंगे, 13 फरवरी को ही गांव पोलड़ कुरुक्षेत्र में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 14 फरवरी को समापन समारोह का आयोजन सरस्वती तीथर्् पिहोवा में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि होंगे, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती विशिष्टï अतिथि और राज्यमंत्री संदीप सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर सरपंच एसोसिऐशन के प्रधान दुनीचंद सैनी, बोर्ड के सदस्य सतबीर मंगोली, नायब इशरहेड़ी, नवाब सिंह पुरा, रामकरण बरगट, नवाब रामपुरा, संदीप बेरथला, शेरसिंह भूखड़ी, राहुल झंडौला, सुनील खिडक़ी, पवन कश्यप हरिपुर, सुखश्याम धनानी, धर्मपाल सिम्बलवाल आदि मौजूद थे।