विभिन्न नाकों पर प्रशासनिक अधिकारियों व डयूटी मैजिस्ट्रेटों की लगाई गई डयूटी :- प्रशांत पंवार - Discovery Times

Breaking


विभिन्न नाकों पर प्रशासनिक अधिकारियों व डयूटी मैजिस्ट्रेटों की लगाई गई डयूटी :- प्रशांत पंवार

 

कैथल, 10 फरवरी (अनिल धीमान ): जिलाधीश प्रशांत पंवार ने बताया कि विभिन्न किसान संगठनों (संयुक्त किसान मोर्चा एवं गैर राजनैतिक संगठन) द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में 13 फरवरी 2024 को दिल्ली कूच के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न नाकों पर प्रशासनिक अधिकारियों व डयूटी मैजिस्ट्रेटों की डयूटी लगाई गई है।  अतिरिक्त उपायुक्त को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है।


          जिलाधीश प्रशांत पंवार ने बताया कि नाका धनौरी, बरटा, संगतपुरा में प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम कैथल,डयूटी इंचार्ज डीएसपी उमेद सिंह, डयूटी मैजिस्ट्रेट डीडीपीओ कंवर दमन, नायब तहसीलदार गौरव शर्मा, कार्यकारी अभियंता प्रशांत कुमार की डयूटी लगाई गई है। नाका दाबन खेड़ी, कसौर, खरकां, उरलाना, रत्ताखेड़ा, सरोला, माजरी, भाटिया में प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम गुहला व शुगर मिल एमडी, डयूटी इंचार्ज डीएसपी ललित कुमार, डयूटी मैजिस्ट्रेट तहसीलदार गुहला अनिल बिढ़ान, नायब तहसीलदार आशीष, तहसीलदार कलायत दिनेश कुमार, कार्यकारी अभियंता अरविंद रोहिला की डयूटी रहेगी। नाका टटियाणा, सुगलपुर मैंगना रोड, बदसूई, सिहाली / पपराला में प्रशासनिक अधिकारी डीआरओ रणविजय सुल्तानिया, डयूटी इंचार्ज डीएसपी कुलदीप सिंह, डयूटी मैजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सुनील कुमार, बीडीपीओ गुहला राजवीर सिंह, कार्यकारी अभियंता वरूण कंसल की डयूटी रहेगी।


          उन्होंने बताया कि जरूरत के हिसाब से मुवेएबल फोर्स हेतू प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम कलायत, डयूटी इंचार्ज डीएसपी अमित कुमार, सहायक कमांडेंट गणेश, डयूटी मैजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार पूंडरी जोगिंद्र सिंह, कार्यकारी अभियंता निशांत की डयूटी रहेगी। नाका टटियाणा, चीका में प्रशासनिक अधिकारी आरटीए सचिव, डयूटी इंचार्ज   सहायक कमांडेंट अरविंद व राकेश, डीसीपी रविंद्र तौमर, डयूटी मैजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार राजौंद हरि कृष्ण, बीडीपीओ पूंडरी जगजीत सिंह, कार्यकारी अभियंता सतपाल की डयूटी लगाई गई है। प्रशासनिक अधिकारी डीएमसी सुशील कुमार व डयूटी मैजिस्ट्रेट कार्यकारी अभियंता मनीष कुमार, प्रशासनिक अधिकारी डीएफओ सुरेश नैन व डयूटी मैजिस्ट्रेट कार्यकारी अभियंता प्रदीप श्योकंद,  प्रशासनिक अधिकारी डीएचओ हीरा लाल व डयूटी मैजिस्ट्रेट कार्यकारी अभियंता गौरव लौचब,  प्रशासनिक अधिकारी डीईटीसी वीके बैनिवाल व डयूटी मैजिस्ट्रेट डीएसओ बिजेंद्र सिंह,  प्रशासनिक अधिकारी डीडीएएच नरेंद्र सिंह व डयूटी मैजिस्ट्रेट डीईओ सुभाष चंद,  प्रशासनिक अधिकारी कार्यकारी अभियंता नारायण दत्त व डयूटी मैजिस्ट्रेट कार्यकारी अभियंता रवि ओबरॉय को आरक्षित रखा गया है। यह आदेश 12 फरवरी से आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...