कैथल, 7 फरवरी (अनिल धीमान ) सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने कहा कि वोट डालना हर आम आदमी का हक भी और कर्तव्य भी। सभी युवाओं को वोट डालने के प्रति जागरूक होना चाहिए। युवाओं को चाहिए कि वे स्वयं तो वोट डालें साथ ही अपने नजदीक व दूर के रिश्तेदारों को भी वोट डालने के प्रति जागरूक करें। विशेषकर महिलाओं को जागरूक करने की अपेक्षाकृत अधिक जरूरत है ताकि वोट प्रतिशत में अपेक्षाकृत वृद्धि हो सके।
-स्वीप गतिविधियों के तहत लगे वोट के प्रति जागरूकता शिविर में सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने किया अवलोकन
सीटीम गुरविंद्र्र सिंह सरल केंद्र में स्वीप गतिविधियों के तहत लगे वोट डालने व बनवाने के प्रति लगे जागरूकता शिविर का अवलोकन करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में हर पात्र युवा को वोट डालने का संकल्प लेना चाहिए ताकि मतदान के समय सभी योग्य मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। नागरिकों को देश के संविधान द्वारा सरकार चलाने हेतु, अपने प्रतिनिधि निर्वाचित करने के अधिकार को मताधिकार कहते हैं। जनतांत्रिक प्रणाली में इसका बहुत महत्व होता है। लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। भारत का संविधान सभी नागरिकों के लिए सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार की गारंटी देता है। सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का अर्थ है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के भारत के नागरिकों को उनकी पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना वोट देने का अधिकार है। इस मौके पर नायब तहसीलदार सुभाष, राजेंद्र आदि मौजूद रहे