कुरुक्षेत्र : जिला पुलिस ने हमला करके चोट मारने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना केयूके पुलिस टीम ने हमला करके चोट मारने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बलदेव पुत्र प्रगट सिंह वासी दीदार नगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को दी अपनी शिकायत में अंकुर चौधरी पुत्र रामस्वरूप वासी नरकतारी जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि दिनांक 21 दिसम्बर 2023 समय रात्रि करीब 10 बजे वह नरकातारी रोड पर ठेके पर गया था। जहां पर बलदेव सिंह पुत्र प्रगट सिंह ने उसके उपर लोहे की रोड हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। जिसकी वजह उसको चोट आई । जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच हैड कांस्टेबल कर्मबीर सिंह को सौंपी गई ।
दिनांक 09 फरवरी 2024 को थाना केयूके प्रभारी के मार्गनिर्देश में हैड कांस्टेबल कर्मबीर सिंह की टीम ने हमला करके चोट मारने व जान से मारने की धमकी देने के देने के आरोप में बलदेव पुत्र प्रगट सिंह वासी दीदार नगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। बाद में आरोपी को जमानत पर रिहा गया ।