गुहला-चीका (अनिल धीमान) : डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि कार्यालय का सभी रिकार्ड अपडेट तथा बिल्कुल दुरुस्त होना चाहिए। जितने भी कोर्ट केस एसडीएम कार्यालय में है, उनका निपटान समबद्घ होना चाहिए। जितनी भी सेवाएं आम जन को दी जानी है, वह भी तय मापदंडो अनुसार नागरिकों को प्रदान की जाए। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
डीसी प्रशांत पंवार ने शुक्रवार को गुहला थाना तथा एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। डीसी ने सबसे पहले गुहला थाना में जा कर रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण किया। उसके उपरांत एसडीएम कार्यालय पहुंचकर दी जाने वाली सभी सेवाओं के दस्तावेज चेक किए और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी कोर्ट केसों की डिटेल, लाईसेंस प्रक्रिया व अन्य जितने भी कार्य हैं, उनकी फीडबैक ली। इतना ही नहीं डीसी ने स्वयं कम्प्यूटर पर दर्ज रिकॉर्ड की जांच की। डीसी ने कर्मचारियों सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कार्य लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जो भी सेवाएं और रिकॉर्ड हैं, अगर उसमें खामी पाई जाएगी तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर एसडीएम कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।