कैथल/गुहला-चीका,(अनिल धीमान) :आगामी 13 फरवरी को विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आंदोलन के तहत दिल्ली कूच का आह्वान किया गया है। जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा आंदोलन की आड़ में छुपे उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारी की गई है। इसी के दृष्टिगत डीसी प्रशांत पंवार ने पंजाब सीमा से लगते विभिन्न नाकों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृतसंकल्प है। कई बार आंदोलन की आड़ में शरारती तत्व शरारत कर जाते हैं, जिससे माहौल खराब होता है। ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था को भंग करने की तथा आमजन की व सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने नहीं दिया जाएगा। डीसी प्रशांत पंवार ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी इंतजाम चाक चौबंद होने चाहिए। डीसी ने सबसे पहले संगतपुरा पंजाब सीमा नाका, खरका गांव माता गुजरी चौक, भाटिया नाका तथा टटियाना नाके का दौरा करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।