कुरुक्षेत्र 10 फरवरी :नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने कहा कि थानेसर हल्के के हर वार्ड में समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे है। इस शहर के विकास कार्यों पर केन्द्र सरकार की तरफ से कई सौ करोड रुपए का बजट खर्च किया जा चुका है। शहर के सभी वार्डों की सडक़ों और पार्कों की मुरम्मत और नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है।
नप की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा शनिवार को सेक्टर 7 में योगा पार्क के नवीनीकरण कार्य को सेक्टर वासियों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि योगा पार्क के नवीनीकरण पर 13 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। शहर के हर वार्ड में गलियों, नालियों का निर्माण करने के साथ-साथ पीने के पानी, सीवरेज व्यवस्था के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं का निर्माण किया है। एक सेवक बनकर लोगों की सेवा करने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर केएल मनचंदा, मोहन लाल, संजय सिंगला, एआई मदान, डा. योगध्यान कौशिक, जयपाल, प्रीतम आदि मौजूद थे।