पानीपत: जिला के किसान शीघ्र अति शीघ्र मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा लें। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 फरवरी के बाद बंद हो जाएगी।
फसल का मुआवजा व कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन है जरूरी।
डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हर एक किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। किसी किसान ने रबी सीजन में अपनी जमीन किसी कारण से खाली छोड़ दी है तो वह भी पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरी करे। प्रत्येक किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। मंडी मेें फसल बेचने, फसल खराब होने पर क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त करने तथा सरकार की अन्य किसान हितैषी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है।
डीसी ने कहा है कि जिन किसानों ने अभी तक यह रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे 15 फरवरी से पहले-पहले पंजीकरण करवा लें। जो किसान मंडी में फसल बेचना नहीं चाहते, वे भी पंजीकरण जरूर करवाएं।