कुरुक्षेत्र 20 जनवरी (अनिल धीमान): विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार गरीब कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू कर योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त में राशन मुहैया करवाया जा रहा है ताकि हमारा कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोए। गरीबों की ईलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई।
विधायक सुभाष सुधा शनिवार को थानेसर के वार्ड 31 दर्रा खेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं जनसंवाद को लेकर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि विकसित भारत यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩा है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं को लेकर स्टॉल लगाई गई, जिनमें बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, योगाभ्यास, परिवार पहचान पत्र के लिए क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टाल, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना शामिल रही। कार्यक्रम में आने वाले शिकायतों का मौके पर समाधान कर पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मानना है कि शिक्षा ही ऐसा साधन है जो गरीबी को हटा सकता है। अब हर गरीब परिवार की बेटी शिक्षित होगी, क्योंकि हरियाणा सरकार ने गरीब परिवार की बेटियों की कॉलेज शिक्षा को लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिसके तहत एक लाख 80 हजार रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की बेटियों को मुफ्त कॉलेज शिक्षा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि यात्रा के माध्यम से वंचित लाभार्थियों को चिन्हित कर गांव-गांव शहर-शहर जाकर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े नौ सालों में देश में हुए परिवर्तन को हर व्यक्ति महसूस कर रहा है। दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। देश में विकास की बड़ी-बड़ी योजनाएं शुरू हुई हैं। गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने पीएमएवाई, पीएम स्वनिधि, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण समेत विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और सरकार की योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों से बातचीत की।
विधायक सुभाष सुधा ने इस दौरान ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से काफी लोगों को मौके पर ही सरकारी योजनाओं को लाभ प्रदान किया। कार्यक्रमों में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व नागरिकों को सम्मानित किया गया। मौके पर ही ऑनलाइन बनाए गए पेंशन, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड व उज्जवला योजना के तहत गैस चुल्हों का वितरण किया गया। इस मौके पर संदीप शर्मा, हरीश अरोड़ा, रमेश सैनी, कवि बजाज, कुलदीप शर्मा, नितिन भारद्वाज, अमरपाल सैनी, धर्मपाल शोरगिर, विश्वकांत शर्मा, प्रवीण ढींगड़ा, महेश तनेजा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।