कुरुक्षेत्र : थानेसर शहर के बाईपास रोड धक्का बस्ती में सोमवार दिनांक 25 /12 /2023 दिनदहाड़े दो अज्ञात लोगो ने मोटरसाइकिल पर सवार कपडे से मुहं ढका हुआ ने राह चलती महिला को जान से मारने की कोशिश की । आरोपियों ने सड़क पर चलती हुई महिला के समीप मोटरसाइकिल को रोक कर सर पर लोहे की राड से हमला किया और फरार हो गए।
वीरवार की दोपहर के समय धक्का बस्ती में सड़क पर चलते हुए एक महिला के साथ हमले की यह घटना हुई है। प्राइवेट स्कूल में टीचर का काम करने यह महिला. दोपहर करीब 3 बजे किसी काम से धक्का बस्ती के रास्ते जा रही थी । इसी बीच कपडे से मुहं ढका हुआ दो लोगो ने महिला के सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया। उन्हें देखते ही महिला ने जोर से चिल्लाकर लोगों से मदद मांगी लेकिन तब तक कपडे से मुहं ढका हुआ अज्ञात लोगो ने महिला के सिर पर लोहे की राड मार कर धक्का दे दिया और मोटरसाइकिल पर तेज गति से भाग गए। जिससे महिला के सर में व माथे पर गंभीर चोट आई है। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि आसपास के लोगों को महिला को बचाने का व हमलावरों को पकड़ने का मौका ही नहीं मिला। लोहे की राड के हमले से महिला जमीन पर गिरी, लहूलुहान महिला को देखकर किसी ने पुलिस को फोन से सूचित किया।
जिसके बाद उसे हास्पिटल ले जाया गया घटना की जानकारी के बाद उक्त महिला ने बताया कि उनके पति कपिल कुमार पर भी कुछ वर्ष पहले जानलेवा हमला किया गया था बातचीत से पता चला की राजनीतिक द्वेष के कारण यह हमला दोबारा से किया गया पहले भी महिला के पति पर जानलेवा हमला किया गया था जो कि अब महिला का पति कपिल कुमार अब विदेश में रहता है ।