कैथल, 18 नवंबर ( डिस्कवरी टाइम्स ) : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2024 को क्वालिफाईंग तिथि मानकर मतदाता सूचियों को संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी है। शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम विषय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि 21 नवंबर 2023 को सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी महिला विद्यालय कैथल के कॉमन हॉल में मेहंदी प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। रंगोली प्रतियोगिता में प्रत्येक महिला विद्यालय को एक टीम माना जाएगा, जिसमें दो से तीन छात्र-छात्राएं एक समूह में अपनी रंगोली प्रस्तुत करेंगे। इस प्रतियोगिता का समय 40-45 मिनट होगा। मेहंदी प्रतियोगिता में दो छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं, जिसमें अधिक से अधिक 30 मिनट का समय दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि 22 नवंबर को सुबह 10 बजे आरकेएसडी में निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। निबंध लेखन प्रतिभागी हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में अपना निबंध लिख सकता है। यह निबंध 500 से 700 शब्दो का होना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागी उक्त विषय पर 4-6 मिनट तक अपना भाषण प्रस्तुत करेगा। चार मिनट के बाद एक बैल बजाई जाएगी, जिसके उपरांत 2 मिनट के अंदर-2 प्रतिभागी को अपना भाषण समाप्त करना होगा। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 पर सम्मानित किया जाएगा।