कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान): कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू पुस्तकालय द्वारा शुक्रवार को सावित्री बाई फुले ब्लॉक, में केयू के विभिन्न शिक्षण विभागों के अध्यापकों एवं विधार्थियों के लिए एससीआईफांइडर-एन डाटाबेस के प्रशिक्षण कार्यक्र्रम का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत साइफाइंडर के विशेषज्ञ विनित कुंटे द्वारा की गई। विनित कुंटे ने इस कार्यक्रम में साइफाइंडर-एन की उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाला गया। सीएएस साइफाइंडर-एन एक रासायनिक डेटाबेस एवं रासायनिक साहित्य के लिए सबसे व्यापक डेटाबेस में से एक है । इसके माध्यम से विधार्थी एवं इसके उपयोर्क्ता विभिन्न विषयों से सम्बन्धित जैसे कि रसायन विज्ञान, जैव रसायन, रसायन इंजीनियरिंग, सामग्री विज्ञान, नैनो प्रौद्यागिकी, भौतिकी, पर्यावरण विज्ञान और अन्य विज्ञान और इंजीनियरिंग विषयों में नवीनतम तरीके से खोज कर सकते है, यह डेटाबेस विद्यार्थियों एवं उपयोक्ताओं के लिए एक मुख्य अनुसंधान डेटाबेस है । यह अनुसंधान डेटाबेस अध्ययन के कई क्षेत्रों में नवीनतम तरीकों की खोज के विवरण को पढ़ने में सुविधाजनक एवं आसान बनाता है । रासायनिक प्रतिक्रिया एवं अभिक्रिया जिसमें अभिकारक रासायनिक रूप से प्रतिक्रिया करते हैं और रासायनिक परिवर्तन द्वारा उत्पादों में परिवर्तित हो जाते हैं उदाहरण के लिए जब भी हम ऑक्सीजन लेते हैं जो ग्लूकोज के साथ प्रतिक्रिया करती है और कार्बन डाईऑक्साइड, पानी और ऊर्जा पैदा करती है ।
इस अवसर पर ड़ॉ चेतन शर्मा, पुस्तकालयाध्यक्ष, जवाहर लाल नेहरू पुस्तकालय ने साइफाइंडर-एन डेटाबेस की उपयोगिता पर अपने विचार रखे । इस रासायनिक साहित्य डेटाबेस के माध्यम से विधार्थी अपनी शैक्षणिक गतिविधियों द्वारा नई खोजो को नया आयाम दे सकते हैं । इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अध्यापकों, शोधकर्ताओं एवं विद्यार्थियों ने खूब बढ़-चढ़ कर भाग लिया व इस अनुसंधान डेटाबेस के विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
इस अवसर पर पुस्तकालय के तकनीकी सहायक सुखराज सिंह और अन्य पुस्तकालय कर्मचारी उपस्थित रहे ।