सांसद निधि कोष के तहत मंजूर किए गए कार्यों को समय रहते करें पूरा :- सांसद नायब सिंह सैनी - Discovery Times

Breaking

सांसद निधि कोष के तहत मंजूर किए गए कार्यों को समय रहते करें पूरा :- सांसद नायब सिंह सैनी

 

कैथल, (डिस्कवरी टाइम्स) :सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि संबंधित अधिकारी जिला में ग्रामीण सड़कों का सर्वे करके जल्द रिपोर्ट सोंपे ताकि उन सड़कों की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मुरम्मत करवाया जा सके। शोर्ट टर्म कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाएं, टेंडर प्रक्रिया के बाद तुरंत ही विकास कार्यों को शुरू करवाकर समय अवधि में पूरा करवाएं। सांसद निधि कोष के तहत जितने भी विकास कार्य मंजूर किए गए हैं, उनमें से कुछ पूरे हो चुके हैं, कुछ पर कार्य चल रहा है। इन कार्यों को जल्द पूरा करें, ताकि संबंधित व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके। सांसद द्वारा गोद लिए गांव हजवाना में स्कूल भवन के लिए 80 लाख रुपये की राशि भेजी गई है, इस कार्य को जल्द पूरा किया जाए।

          सांसद नायब सिंह सैनी लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में रखे गए विषयों के तहत चल रहे विकास कार्यों में बिंदूवार समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने मार्किटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग के तहत सड़कों के सुधारीकरण एवं निर्माण कार्य की व्यवस्था के तहत अधिकारियों को गांव की सड़कों की सूची देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जन हित के कार्याें को पूरा करने में विलंब नहीं होना चाहिए। संबंधित अधिकारी कार्य पूरा होने की रिपोर्ट भी समय पर देते रहें।


          सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि ग्राम सचिवों के माध्यम से मुनयादी करवाकर ओडीएफ प्लस के तहत गांवों में जरूरतमंद गरीब व्यक्तियों से शौचालय बनवाने के आवेदन मांगे और उनको सुविधा देते हुए उनके लिए शौचालय बनवाने का कार्य करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनाओं की सूची तैयार करने और उन पर कार्य करने के निर्देश दिए। इस सूची अनुसार विकास कार्यों को एक-एक करके पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि आदर्श गांवों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें और इन गांवों में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं।


          बैठक में पैंशन संबंधित विषय पर सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि अगर किसी तकनीकी कारण से दिव्यांगों, विधवाओं, बुजुर्गों व अन्यों की पैंशन कटी हैं, तो उन्हें दुरूस्त करवाएं, ताकि संबंधितों की पैंशन निरंतर चलती रहे। जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों की पेंशन संबंधी शिकायतों के निपटारा करने के लिए कार्यालय में उनके लिए एक विंडो खोली जाए ताकि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान हो सके। इस विषय को लेकर गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों में उपलब्ध करवाए जा रहे राशन में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाएं।


-शोर्ट टर्म के कार्यो में तेजी से काम करने के लिए अधिकारियों को दिए गए हैं स्पष्ट निर्देश--टेंडर प्रकिया के बाद जल्द करें कार्य शुरू--सांसद निधि कोष के तहत मंजूर किए गए कार्यों को समय रहते करें पूरा :- सांसद नायब सिंह सैनी

 

--सांसद नायब सिंह सैनी ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए 39 विषयों पर की समीक्षा--अधिकारियों को निर्धारित समय के तहत विकास कार्य पूरा करने के दिए निर्देश।


          सांसद नायब सिंह सैनी ने चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन, एमपी लेड योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, एनयूएलएम, अमरुत योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वच्छ पेयजल योजना, लैंड रिकार्ड मॉर्डनाइजेशन, राष्ट्रीय राजमार्ग, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, सोयल हैल्थ कार्ड स्कीम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, वाटर मैनेजमेंट प्रोग्राम, नैशनल हैल्थ मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, चाइल्ड डवलेपमेंट स्कीम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मिड-डे-मील, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, नैशनल फूड सिक्योरिटी, सीएचसी इंटरनेट सुविधा, ई-नैशनल अग्री कल्चर मार्केट, सौर ऊर्जा विभाग, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना विषयों को लेकर विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अर्बन लोकल बॉडी के तहत सफाई व्यवस्था का कार्य बेहत्तर तरीके से होना चाहिए।


          इस मौके पर डीसी प्रशांत पंवार, एडीसी सुशील कुमार, एसडीएम कपिल कुमार, कृष्ण कुमार, देवेंद्र शर्मा, बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, डीएमसी कुलधीर सिंह, आरटीए गिरीश चावला, कर्मबीर कौल, सुरेश गर्ग नौच, आदित्य भारद्वाज, प्रवीण प्रजापति, संजय सैनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

 

 

पराली में आग नहीं लगाकर करें प्रबंधन का कार्य :- सांसद नायब सिंह सैनी


सांसद नायब सिंह सैनी ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि वे पर्यावरण संरक्षण हेतू पराली में आग नहीं लगाए, बल्कि उसका प्रबंधन करके उसे अपनी आय का जरिया बनाए। सरकार द्वारा पराली प्रबंधन हेतू अनेक योजनाओं के साथ-साथ किसानों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जा रही है। इसके साथ-साथ किसानों को अनुदान पर पराली प्रबंधन के लिए कृषि यंत्र भी दिए जा रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, इसलिए किसानों को चाहिए कि प्रशासन का सहयोग करते हुए जिला को पराली जलाने की घटनाओं से पूरी तरह से मुक्त करें।

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...