चंडीगढ़ , डिस्कवरी टाइम्स : आज श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 48 सी चंडीगढ़ मे शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व बड़े हर्षो उल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में मां भगवती का पूजन अर्चन, घट स्थापना बड़े विधि विधान से की गई। मंदिर परिसर मे मां भगवती के दरबार के आगे उनके दिव्य वाहन पीतल के दो भव्य शेर पूजन अर्चन के साथ स्थापित किए गए। माता के यह दोनों शेर मुरादाबाद से बनवाए गए जिनको बनाने के लिए सवा महीना का समय लगा। ट्राई सिटी के अंदर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 48 सी ऐसा पहला मंदिर है जिसमें माता के ऐसे दो भव्य शेरों को स्थापित किया गया। इनके दर्शन मात्र से ऐसा प्रतीत होता है की जैसे साक्षात मां भगवती इन पर विराजमान हो। इस अवसर पर मां भगवती को चांदी का छत्र भी अर्पण किया गया। शाम को 108 ज्योति से मां भगवती की दिव्य आरती की गई व खीर और केले का प्रसाद वितरित किया गया।
सनातन धर्म सभा प्रसिद्ध अधिवक्ता समाजसेवी अजय कौशिक के मार्गदर्शन में जनकल्याण के लिए रहती है हमेशा तत्पर - वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
मंदिर के मुख्य संरक्षक प्रसिद्ध अधिवक्ता अजय कौशिक ने यह भी बताया कि शेरों की स्थापना डॉ. सुभाष गोयल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अरुणा गोयल द्वारा की गई। चांदी का छत्र श्री ओमप्रकाश कपूर एनआरआई द्वारा भेंट किया गया। मंदिर की महिला सकीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन और भजन गाकर माता का गुणगान किया गया। तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया।
इस शुभ अवसर पर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 48 चंडीगढ़ से सीताराम अग्रवाल प्रधान, देवेंद्र पाल सिंह ठाकुर महासचिव, श्याम लाल टंडन वरिष्ठ उप प्रधान, अतुल कौशिक उपप्रधान, रतनलाल, विजय जिंदल, आर के गुप्ता , देशराज रिखी व मंदिर सभा के सभी पदाधिकारी व भक्त जनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।