कुरुक्षेत्र ,शाहाबाद (डिस्कवरी टाइम्स ): मनोहर सरकार ने पिछड़ों को राजनीति का आरक्षण देकर बाबा भीमराव अंबेडकर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना साकार किया है आज यहां विश्राम गिरी शाहाबाद में पिछड़ा वर्ग से संबंधित पंच सरपंच जिला परिषद ब्लॉक समिति एवं नगर पालिकाओं के सदस्यों द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्यामलाल जांगड़ा का अभिनंदन किया फूल माला ऑन साल उठाकर उनका सम्मान किया उन्होंने बताया कि यह आरक्षण राजनीतिक स्तर को ऊंचा उठेगा और अंत्योदय को यह आरक्षण विधानसभा लोकसभा तक ले जाने के लिए सीधी का काम करेगा उन्होंने युवा सरपंचों पंचों को आगाह किया कि शाबाद को नशे से दूर रखने के लिए संकल्प लें गांव को स्वच्छ हरा भरा बनाएं देश में-प्रदेश ने चार ओलंपियन एशियन गेम में मेडला का शतक लगा कर रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने राजनीतिक पार्टियों पर उंगली करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद गरीब लोगों को यह पार्टियों क्यों नहीं विधानसभा और लोकसभा तक लेकर गई संपूर्ण क्रांति के नायक जयप्रकाश जी के सपने को सभी नेताओं ने परिवारवाद में बदला अन्ना हजारे के आंदोलन से उपजे नेताओं ने करप्शन अगेंस्ट इंडिया ना करके इसका उल्टा किया उन्होंने कहा कि यह देश प्रदेश का सौभाग्य है मोदी व मनोहर गरीबी में बड़े-बड़े हैं अन्यथा इतनी गरीबों की योजनाएं लागू न होती मनोहर की खर्ची पर्ची बिना नौकरी आरक्षण जातिवाद धन्यवाद क्षेत्रवाद से दूर की राजनीति को उन्होंने अच्छा बताया और मोदी की प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना पिछड़ों के जीवन को बदलकर रख देगी