कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान): श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में शुक्रवार कुलपति प्रो. करतार सिंह धीमान के मार्गदर्शन में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को केंद्रीय आयुर्वेदीय अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अनुसंधान विशेषज्ञ वैद्य जयप्रकाश राम द्वारा आयुर्वेदीय दृष्टिकोण से स्वास्थ्य परीक्षण पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही परिषद द्वारा निर्मित मानकीकृत स्वास्थ्य परीक्षण टूल, स्वास्थ्य परीक्षण स्केल के माध्यम से व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच कैसे की जाए इसका अभ्यास भी विद्यार्थियों को करवाया। वैद्य जयप्रकाश ने कहा कि सीसीआरएएस द्वारा तैयार टूल के माध्यम से व्यक्ति के स्वास्थ्य के स्तर की जांच की जाती है और स्वास्थ्य रिपोर्ट की प्रतिशतता के आधार पर ही चिकित्सक द्वारा चिकित्सा व आहार-विहार सम्बन्धि परामर्श दिया जाता है। ताकि मनुष्य संतुलित व स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सके। श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र खुराना ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण टूल के बहुत से लाभ है। वर्तमान दौर में गलत खानपान की आदतों की वजह से मनुष्य कई तरह की व्याधियों से ग्रसित है। समाज का हर दूसरा-तीसरा व्यक्ति बीमार है, अगर व्यक्ति अपनी प्रकृति के अनुसार आहार-विहार का पालन करता है, तो वह लंबा जीवन व्यतीत कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस संस्थान में आकार इस मानकीकृत टूल द्वारा अपनी प्रकृति का निर्धारण करवा सकता है, इसके साथ ही अपनी प्रकृति के अनुसार आवश्यक आहार-विहार के विषय में जानकारी ले सकता है। मानकीकृत टूल द्वारा अपने स्वास्थ्य के स्तर का भी परीक्षण करवा सकता है। इस अवसर पर स्वस्थवृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा, डॉ. शीतल सिंगला, डॉ. सुरेंद्र सहरावत, डॉ. मोहित व सभी पीजी स्कॉलर उपस्थित रहे।