धर्मनगरी को नशा-मुक्त बनाने में प्रयासरत कुरुक्षेत्र पुलिस : सुरेन्द्र सिहं भोरिया - Discovery Times

Breaking

धर्मनगरी को नशा-मुक्त बनाने में प्रयासरत कुरुक्षेत्र पुलिस : सुरेन्द्र सिहं भोरिया

 

कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान): कुरुक्षेत्र पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में कारवाई करते हुए वर्ष 2023 के प्रथम 9 माह के दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने मे कामयाब रही है। जिला पुलिस ने 8 माह में (जनवरी से सितम्बर तक) विभिन्न अपराधो में शामिल अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही पुलिस टीम ने नौ  माह के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 170 मुकदमें दर्ज कर 316 आरोपियों को लाखों रूपए के मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेजा गया। इस अवधि में आरोपियों से 74 किलो 924 ग्राम अफीम, 42 किलो 561 ग्राम गांजा, 13 क्विंटल 22 किलो 480 ग्राम चूरापोस्त, 02 किलो 138 ग्राम चरस,  339 ग्राम 176 मिलीग्राम स्मैक,  531 ग्राम 889 मिलीग्राम हैरोइन तथा 3736  नशीली गोलियां व 7 शीशी सीरप बरामद की गई।  इसी अवधि के दौरान आबकारी अधनियम के तहत अवैध शराब तस्करी के 449 मुकदमें दर्ज कर 459 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों से लाखों रूपए की 3958 बोतल ठेका देसी शराब, 9326 बोतल अंग्रेजी शराब, 119 बोतल अवैध शराब, 07 बोतल बीयर व 630 लीटर लाहन तथा 02 चलती भट्ठी बरामद करके आरोपियों को जेल भेजा गया। 

9 माह में जिला पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ किया बरामद।

पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने बताया कि उनका प्रयास केवल अपराधों पर अंकुश लगाना ही नहीं बल्कि समाज की मानसिक प्रवृति में बदलाव कर अपराधों को जड़ से मिटाना है। जैसा कि पुलिस का स्लोगन है सेवा, सुरक्षा और सहयोग उसी पर कार्य करते हुए महिलाओं और कमजोर वर्ग को उनके अधिकारों कानून के बारे में जागरूक किया जाकर अपराधों में कमी लाई जा रही है। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा इस तरह के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। कुरुक्षेत्र पुलिस का हरसंभव प्रयास है कि पीड़ित को बिना किसी भेदभाव व बिना देरी किये उचित न्याय दिलाया जाये। निष्पक्ष व प्रभावी जांच कर असल आरोपी को गिरफ्तार करके सख्त सजा दिलाई जाये।

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...