कुरुक्षेत्र 20 अक्टूबर (डिस्कवरी टाइम्स ): उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र की मंडियों व खरीद केन्द्रों में 19 अक्टूबर 2023 तक खरीद एजेंसियों ने 8 लाख 52 हजार 273 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसमें से फुड एंड सप्लाई ने 6 लाख 48 हजार 861 एमटी और हैफेड ने 2 लाख 3 हजार 412 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। अब तक 128595 किसानों की धान की फसल की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से फुड एंड सप्लाई विभाग द्वारा 102950 किसानों और हैफेड द्वारा 25645 किसानों की धान की फसल खरीदी गई है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि जिले में खरीद केन्द्रों पर धान की खरीद का कार्य 25 सितंबर 2023 से शुरु कर दिया गया है। खरीद केन्द्रों पर किसान अपनी फसलों को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार लेकर पहुंच रहे है। जिला कुरुक्षेत्र के सभी मंडियों व खरीद केंद्रों से सभी एजेंसियों के खरीद कार्य व उठान कार्य से संबंधित रिपोर्ट डीएफएससी द्वारा एकत्रित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक की रिपोर्ट के आधार पर जिला कुरुक्षेत्र की अमीन मंडी में 1884 एमटी, अजराना कलां मंडी में 2773 एमटी, बाबैन मंडी में 50935 एमटी, बारना मंडी में 920 एमटी, भौर सैयदां मंडी में 4148 एमटी, चढुनी जाटान में 2787 एमटी, गुमथला गढु में 31600 एमटी, इस्माईलाबाद में 85451 एमटी, झांसा में 21944 एमटी, कुरुक्षेत्र मंडी में 168024 एमटी, लाडवा मंडी में 118339 एमटी, लुखी मंडी में 870 एमटी, मलिकपुर मंडी में 5326 एमटी, नलवी मंडी में 3228 एमटी, नीमवाला मंडी में 1353 एमटी, पिहोवा मंडी में 183219 एमटी, पिपली मंडी में 48468 एमटी, शाहबाद मंडी में 95668 एमटी, थाना मंडी में 4205 एमटी व ठोल मंडी में 21131 एमटी धान की फसल खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया है।
फूड सप्लाई विभाग ने 648861 और हैफेड ने खरीदा 203412 मीट्रिक टन धान, अब तक 786245 एमटी धान उठान का कार्य हुआ पूरा, संबंधित अधिकारी निरंतर रख रहे है मंडियों पर नजर
उन्होंने कहा कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है, अगर कोई दिक्कत आती है तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जा रहा है। सभी मंडियों में बारदाना पर्याप्त मात्रा में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 19 अक्टूबर 2023 तक जिला कुरुक्षेत्र की मंडियों व खरीद केन्द्रों से 8 लाख 52 हजार 273 मीट्रिक टन धान आवक हो चुकी है। इस आवक में से फूड सप्लाई विभाग ने 6 लाख 2 हजार 9 मीट्रिक टन व हैफेड ने 1 लाख 84 हजार 236 मीट्रिक टन धान उठान कार्य सहित कुल 7 लाख 86 हजार 245 एमटी धान उठान कार्य पूरा कर लिया है। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों व एसडीएम को निर्देश दिए गए है कि अपनी-अपनी मंडियों में मौके पर जाकर प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का मूल्यांकन करें। फील्ड में जाकर किसानों, व्यापारियों की समस्याओं को सुनें और उनका मौके पर समाधान करने का प्रयास करें।