कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान ): अक्टूबर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एचएससीएफडीसी) की तरफ 48 केसों में 40 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता रोजगार स्थापित करने के लिए उपलब्ध करवाई गई है। इस विभाग की तरफ से 420 लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।
एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि एचएससीएफडीसी विभाग की तरफ से 1 अप्रैल 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक कृषि क्षेत्र के लिए में डेयरी फार्मिंग के द्वितीय किस्त के 7, डेयरी फार्मिंग के 11, ट्रेड बिजनेस सेक्टर के लिए 16, ई-रिक्शा के लिए 1, एनएसएफडीसी स्कीम के तहत 20 केस स्वीकृत किए गए है। इस प्रकार इस जिले में कुल 48 केस स्वीकृत किए गए है। इन केसों में लोगों को रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों और अन्य संसाधनों के माध्यम से 40 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई गई है।