कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान): पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के कुशल मार्गदर्शन एवं एजीडीपी साइबर हरियाणा ओपी सिंह के दिशा - निर्देश में हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर अपराधो बारे आमजन को जागरुक करने के लिए अक्टूबर माह को साईबर जागरुकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्गदर्शन में जिला पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत छठे दिन साईबर थाना कुरुक्षेत्र की टीम ने विश्वास पब्लिक स्कूल शाहबाद में छात्रो को साईबर अपराधों के प्रति जागरुकता संदेश दिया।
दिनांक 6 अक्टूबर को थाना साइबर अपराध प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार की टीम ने विश्वास पब्लिक स्कूल शाहबाद में में जाकर साइबर जागरूकता सेमिनार आयोजन कर स्कूल के छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को साइबर अपराध व उससे बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । साइबर थाना के उप निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि जागरूक नागरिक ही स्वयं को साइबर अपराध से बचा सकता है । ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। एप्प्स और बैंकिंग सिस्टम में सेंधमारी कर साइबर अपराधी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे है। आम नागरिको को ठगी से बचाने के लिए भारत सरकार द्वारा नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल तैयार किया है। जिसका हेल्प लाइन नंबर 1930 जारी किया गया है। जिस पर नागरिक साइबर क्राइम से संबंधित अपनी शिकायत दे सकते है। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति जैसे ही हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत देता है फ्रॉड की जानकारी के आधार पर जिस एकाउंट में पैसा पहुंचा होगा, साइबर क्राइम डेस्क द्वारा उस एकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा और जिस एकाउंट में आपका पैसा गया है उसका मालिक उसे निकाल नही पायेगा। साथ ही आपके एकाउंट से निकले गए पूरे रुपये आपके खाते में वापस आ जायेंगे। इस पोर्टल और हेल्पलाइन पर दी गई शिकायतों पर पोर्टल अमाउंट को फ्रीज़ करवाने के बाद शिकायत को संबंधित थाने की साइबर डेस्क पर फारवर्ड कर देता है। ब्लॉक करवाई गई धनराशि को वापस पीड़ितों के खाते में भिजवाने की प्रक्रिया पूरी की जाती है।
कार्यक्रम के दौरान यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक सुखदेव सिंह ने बताया कि फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना, बीमा पॉलिसी, वाउचर जीतने, लोन, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, डीलरशिप के लिए संपर्क करने, घर बैठे लाखों कमाए,केवाईसी व अन्य बैंकिंग कार्यो के लिए कॉल आये तो सावधान रहें। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर अपराध हो जाता है तो बिना किसी देरी के जल्द से जल्द इसकी शिकायत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। यातायात प्रभारी ने छात्रो को यातायात नियमों की पालना करने बारे भी प्रेरित किया।
इस मौके पर विश्वास पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल स्नेलता राजपाल, सोनिया अरोड़ा, निति, कल्पना, रजत ,मनवीर व पुलिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे। प्रिंसिपल स्नेलता राजपाल ने साइबर अपराध के बारे में दी गई जानकारी के लिए पुलिस टीम का धन्यवाद किया ।