कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान): जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेश ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के निर्देशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला बाल कल्याण परिषद कुरुक्षेत्र द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिताएं 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2023 तक बाल भवन कुरुक्षेत्र में आयोजित की जाएंगी।
जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेश ने बातचीत करते हुए बताया कि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त शांतनु के मार्गदर्शन में इन जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 4 वर्ग प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ समूह के बच्चों के लिए किया जाएगा। प्रथम वर्ग में कक्षा 5वीं तक के बच्चे, द्वितीय वर्ग में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बच्चे, तृतीय वर्ग में कक्षा 9वीं व 10वीं के बच्चे और चतुर्थ वर्ग में 11वीं व 12वीं कक्षाओं के बच्चे भाग ले सकेंगे। इस महोत्सव के तहत 17 अक्टूबर को समूह नृत्य, कार्ड बनाना, दिया-कैंडल सजाना, थाली पूजन, रंगोली की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 18 अक्टूबर को एकल नृत्य, स्केच आन दी स्पॉट, पोस्टर बनाना, क्ले मॉडलिंग, 19 अक्टूबर को देशभक्ति समूह गायन, एकल गायन व क्वीज प्रतियोगिता और 20 अक्टूबर को वाद-विवाद, हिन्दी व अंग्रेजी लेखन, वन एक्ट प्ले/थियेटर प्ले, फैंसी ड्रैस, एकल शास्त्रीय नृत्य व फन गेम्स की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा 17 से 20 अक्टूबर तक
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता बच्चे भाग लेंगे मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं, मंडल स्तर के विजेता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मिलेगा मौका, जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को 14 नवंबर 2023 को किया जाएगा पुरस्कृत
उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में जिला कुरुक्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे भाग ले सकेंगे। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे मंडल स्तर पर 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे तथा मंडल स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं राज्यपाल द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को 14 नवंबर 2023 को आयोजित जिला स्तरीय बाल दिवस पुरस्कार वितरण समारोह में उपायुक्त कुरुक्षेत्र द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।