कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान): कुरुक्षेत्र अक्टूबर माह में आयोजित होगी यातायात नियमों को लेकर स्कूल व जिला स्तरीय परीक्षा । पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) करनाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी जिला में यातायात को लेकर स्कूल स्तरीय सङक सुरक्षा परीक्षा 13 अक्टूबर 2023 को करवाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्ग-दर्शन में होने वाली परीक्षा को लेकर शुक्रवार को उप पुलिस अधीक्षक यातायात ने जिला के स्कूल प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर परीक्षा की तैयारियों लेकर मंथन किया।
राजकीय मॉडल संस्कृत स्कूल थानेसर के सभागार में मीटिंग में बोलते हुए डीएसपी यातायात प्रदीप कुमार ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा के साथ-साथ यातायात नियमो की जानकारी देना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है। इसलिए इस परीक्षा में जिला से ज्यादा से ज्यादा बच्चो का शामिल होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस तरह की परीक्षा का मकसद विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना है। क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 13 अक्टूबर 2023 को जिलाभर के विभिन्न स्कूलों में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए सभी तैयार पूर्ण कर ली गई है। मीटिंग में उप शिक्षा अधिकारी राज कुमार तुषार, शीशपाल जांगड़ा ने भी अपने विचार रखे।
परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएसपी यातायात ने स्कूल प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग में किया मंथनहर बच्चे को यातायात नियमो की जानकारी देना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी ।
जानकारी देते हुए यातायात समन्वक उप निरीक्षक रोशन लाल ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) करनाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार 13 अक्टूबर 2023 को सभी जिलों में यातायात को लेकर स्कूल स्तरीय सङक सुरक्षा करवाई जाएगी। इस मौका पर उप शिक्षा अधिकारी राज कुमार तुषार, ज्योत्सना मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी इंदु कौशिक, शिक्षा विभाग के नोडल ऑफिसर शीशपाल जांगड़ा, राजकीय मॉडल स्कूल प्रिंसिपल सतेन्द्र कौड़ा, निरीक्षक सीमा देवी, निरीक्षक जयबीर सिंह, उप निरीक्षक रोशन लाल, सतबीर सिंह सहित स्कूलों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।