गुहला-चीका (डिस्कवरी टाइम्स ): विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग को देखते हुए 11 कालोनियों को नियमित करवाने का कार्य किया गया है। अब इन कालोनियों में दूसरे क्षेत्रों की तरह समूचित विकास करवाया जाएगा, जिससे यहां पर बसे लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। नियमित की गई 11 कालोनियों के तहत 94 एकड़ से अधिक का क्षेत्र शामिल किया गया है।
विधायक ने कहा कि नियमित होने वाली कालोनियों में मदर प्राईड स्कूल कालोनी का 26.4 एकड़, पॉवर हाउस के सामने सुभाष नगर कालोनी का 4.24, खुशहाल माजरा रोड कालोनी का 6.5, दशमेश नगर कालोनी का 5.5, राधे-राधे कालोनी का 12.49, अमर सिटी का 17.58, पुलिस स्टेशन गुहला के पीछे कालोनी का 1.55, कालोनी 3 का 2.66, गोयल कालोनी का 3.54, मिया बस्ती कालोनी का 9.69 तथा महा सिंह कालोनी का 4 एकड़ क्षेत्र शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां पर रहने वाले लोगों की मांग थी कि उनकी कालोनियों को नियमित करवाया जाए, ताकि यहां पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया हो सके। वैध हुई कालोनियों में रहने वाले लोगों को अब कानूनी ढंग से बिजली, पानी, सड़कों, गलियों जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इसके साथ-साथ उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। इन कालोनियों में रहने वाले लोग नियमित रूप से सभी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। क्षेत्र वासियों की हर संभव मांग को नियमित पूरा करवाने का कार्य किया जा रहा है। हलके का समूचित विकास नियमित हो रहा है। करोड़ों रुपये से हो चुके या हो रहे विकास कार्यों से क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है। बाईपास जैसी अन्य महत्वकांक्षी परियोजनाओं को पूरा करके इस क्षेत्र का स्वरूप बदलने का कार्य किया गया है।
चीका नगर की हुई विभिन्न नियमित कालोनियों के लोगों ने विधायक ईश्वर सिंह तथा नगर पालिका चेयरपर्सन डॉ. रेखा रानी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि विधायक के विशेष प्रयासो से उन्हें इस सेवा का लाभ मिला है। यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जिसका श्रेय विधायक के साथ-साथ चेयरपर्सन डॉ. रेखा रानी को जाता है, जिन्होंने मेहनत करके कालोनी वैध होने की प्रक्रिया को संपन्न करवाया। इस मौके पर राजेश कुमार, पूजा शर्मा, सुखबीर सिंह, अमनदीप सिंह, सुभाष चंद, पुष्पा रानी, अनिता रानी, बबीता, हरदीप कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।