कुरुक्षेत्र 4 सितंबर (अनिल धीमान): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के दिशा-निर्देशानुसार डीएलएसए द्वारा नेशनल लोक अदालत के बारे में जागरूक करने के लिए कोर्ट कॉम्प्लेक्स और लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र में हेल्प डेस्क लगाया गया है। जिसके तहत लोगों को पीएलवी राजपाल और अप्रेंटिस आदित्य द्वारा जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस हेल्प डेस्क को लगाने का उद्देश्य है लोगों को लोक अदालत के बारे में जागरूक करना है ताकि वह इस लोक अदालत के माध्यम से अपने लंबित केसो का ज्यादा से ज्यादा संख्या में निपटारा करवा सके।
डीएलएसए ने कानूनी जागरूकता शिविरों के माध्यम से विभिन्न विषयों पर किया जागरुक
कुरुक्षेत्र : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के दिशा-निर्देशानुसार हालसा के एनुअल एक्शन प्लान के तहत डीएलएसए द्वारा विशेष जागरूकता शिविर चलाए जा रहे है। इन शिविरों में पैनल के अधिवक्ता एवं पीएलवी द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी देकर आमजन को जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीएलवी रविंद्र कुमार द्वारा गांव बरहान में पीड़ित मुआवजा योजना, भारतीय झंडा संहिता 2022 व राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के बारे में लोगों को जागरुक किया और संबंधित विषय पर विस्तार से जानकारी दी। सीजेएम नितिन राज ने कहा कि इन कैंपों का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है ताकि संबंधित योजनाओं व विषयों की जानकारी सभी को मिल सके।