कुरुक्षेत्र 4 सितंबर (अनिल धीमान ) : उपमंडल अधिकारी नसीब कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार 1 जनवरी 2024 को अर्हता तिथि मानकर हरियाणा राज्य में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 11-लाडवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर नियुक्त सभी मतदान केंद स्तर के अधिकारी के द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचियों में शुद्धिकरण हेतू सर्वे का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए सभी बीएलओ और सुपरवाईजर को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
एसडीएम नसीब कुमार सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में मतदाता सूचियों में शुद्धिकरण हेतु विधानसभा क्षेत्र लाडवा के बीएलओ व सुपरवाईजर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में शुद्घिकरण सर्वे कार्य के दौरान बीएलओ द्वारा मदताता सूचियों में दर्ज मतदाताओं के विवरण की जांच की जाएगी, जिसमें उनकी जन्म तिथि, नाम, पता, फोन आदि की अशुद्घि है तो इसमें बीएलओ द्वारा बीएलओ एप के माध्यम से शुद्घि हेतू कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। इसके साथ-साथ यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है, वह अपना मकान छोडक़र चला गया है इत्यादि बारे बीएलओ द्वारा मौके पर ही मतदाता सूची से नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सर्वे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को यथासंभव साफ-सुथरा व त्रुटिरहित बनाना है और नए पात्र व्यक्तियों के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज करना तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाना है।
मतदाता सूचियों में शुद्धिकरण हेतू घर-घर जाकर किया जा रहा है सर्वे का कार्य:नसीबबीएलओ स्तर के अधिकारी कर रहे है मतदाता सूची शुद्धिकरण सर्वे का कार्य, लाडवा विधानसभा के बीएलओ व सुपरवाईजर को दिया गया सर्वे का प्रशिक्षण
चुनाव तहसीलदार संदीप ने कहा कि वोट बनवाने हेतु फार्म नंबर 6, प्रवासी भारतीयों के नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म नंबर 6क, वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7, वोट के इन्द्राज में किसी प्रकार की शुद्धि व स्थानांतरण के लिए फार्म नंबर 8 शामिल है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किए जा रहे मतदाता सूचियों में शुद्धिकरण के कार्य में पूर्ण सहयोग करें ताकि सही मतदाता सूचियों को तैयार किया जा सके। इस बैठक में ट्रेनर सुनील कुमार मराठा द्वारा सभी बीएलओ और सुपरवाईजर को मतदाता सूचियों में शुद्धिकरण कार्य के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया। इस मौके पर सहायक मीनू सैनी, रोहित, राहुल, विकास, बलबीर आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।