श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में की शिरकत - Discovery Times

Breaking


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में की शिरकत

 

कुरुक्षेत्र(अनिल धीमान) : विगत कई वर्षों से श्रीकृष्ण संग्रहालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है। इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह के प्रथम चरण में आज संग्रहालय में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें  कुरुक्षेत्र नगर के साथ-साथ ग्रामीण आंचल के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण संग्रहालय विश्व का श्रीकृष्ण, महाभारत एवं कुरुक्षेत्र विषय पर एकमात्र संग्रहालय है और कुरुक्षेत्र की महान सांस्कृतिक विरासत को सहजेने एवं इसके प्रचार-प्रसार में इस संग्रहालय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। समय-समय पर संग्रहालय में श्रीकृष्ण एवं कुरुक्षेत्र विषय को मध्यनजर रखते हुए अनेक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है ताकि कुरुक्षेत्र की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एक विद्यालय से तीन विद्यार्थियों की टीम को आमंत्रित किया गया था जिसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के पांच चरण थे जो कि क्रमश: भगवान श्रीकृष्ण का प्रारंभिक जीवन, महाभारत में श्रीकृष्ण, भारत में श्रीकृष्ण के विग्रह, स्मारक एवं श्रीकृष्ण कथा से संबंधित साहित्य, श्री कृष्ण भक्ति मार्ग से सम्बन्धित संत एवं भक्त एवं श्रीमद्भगवद्गीता विषय पर आधारित थे। प्रतियोगिता को रोचक बनाने के उद्देश्य से सभी प्रश्नों को पॉवर पॉईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूछा गया था। इस प्रतियोगिता में अग्रसेन पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र की टीम ने प्रथम स्थान, श्रीमद्भगवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र की टीम ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय उच्च विद्यालय लोहार माजरा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दो दिवसीय समारोह का किया गया आयोजन
विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में की शिरकत, केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित

इस प्रतियोगिता का संचालन संग्रहालय प्रभारी बलवान सिंह द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को संग्रहालय में जन्माष्टमी समारोह के दूसरे दिन दिनांक 6 सितंबर 2023 को होने वाली श्रीकृष्ण पूजा के अवसर पर मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंजाब नैशनल बैंक कुरुक्षेत्र के सेवानिवृत्त प्रबंधक एवं उपनिषद् अनन्त के सदस्य रमेश सुखीजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व एवं उनकी शिक्षाएं राष्ट्रीय गौरव के विषय हैं। अतः हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवनकाल में आदर्श स्थापित करने चाहिएं। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षक दिवस पर अध्यापकों को शुभकामनाएं दी एवं उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...