कुरुक्षेत्र 4 सितंबर (अनिल धीमान) : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला के प्रधानाचार्य ने कहा कि संस्थान में व्यवसाय सिविंग टेक्नोलॉजी, कोपा, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, एसओटी, डे्रस मैकिंग, फैशन टेक्नोलॉजी तथा फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकनिकल से आईटीआई पास/अपीयर छात्र/छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्थई रोजगार मुहैया करवाने के लिए 8 सितंबर 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महिला कुरूक्षेत्र में जॉब फेयर करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस संस्थान में व्यवसाय सिविंग टेक्नॉलजी, कोपा, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, एसओटी, ड्रेस मैकिंग, फैशन टेक्नोलॉजी तथा फीटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रयूमेंट मैकनिकल से आईटीआई पास/अपीयर छात्र/छात्राओं को शिक्षुता व स्थाई जॉब हेतु व्यवसाय अनुसार लेने के लिए भारत की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी ट्राइडेंट ग्रुप बरनाला पंजाब के एचआर व उनकी टीम द्वारा कैम्पस इंटरव्यू लेने के लिए 8 सितंबर 2023 को सुबह 10 बजे संस्थान में आ रही है। इस कंपनी में शिक्षुता का सटाई फण्ड 12500 कुशल कारीगर, 6 महीने बाद वेतन 18000 रुपए तथा रेगुलर जॉब की सैलरी एक साल बाद 25000 रुपए प्रति महीना के साथ ओवर टाईम की सुविधा भी दी जाएगी। कंपनी में रहने के लिए मुफ्त सुविधा के अलावा खाने की सुविधा 800 रुपए प्रति महीना दी जाएगी। कंपनी में ड्रेस, कैंटीन व बस की सुविधा, मुफ्त इलाज, भविष्य निधि फंड, पेंशन योजना, बोनस एवं ग्रेच्युटी भी दी जाएगी।