कुरुक्षेत्र 5 सितंबर (अनिल धीमान) : नगर परिषद थानेसर ने पिछले पांच दिन में 28 पशुओं को पकडक़र गोशाला में शिफ्ट किया है। गांव बारना और मथाना स्थित गौशाला में इन पशुओं को छुड़वाया गया। इससे पूर्व बाकायदा पशुओं की वैक्सीन करवाई गई और रजिस्टर में एंट्री भी की गई। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने बताया कि शहर में बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान टीम ने शहर से करीब 28 पशुओं को पकडक़र बारना व मथाना गोशाला में पहुंचाया जहां पर उनकी पूरी देख-रेख की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद कार्यालय को शहवासियों से लगातार बेसहारा पशुओं बारे शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसके आधार पर ऐसे पशुओं को पकडऩे के लिए टीम का गठन किया है जिसमें जसबीर, राकेश, गौरव, बिट्टू काम कर रहे हैं। इसके अलावा ऐसे लोगों को भी चेताया जोकि अपने पशुओं को जानबूझकर खुले में छोड़ देते हैं। यदि कोई व्यक्ति ऐसा पाया गया जो इस तरह से पशुओं को खुले में छोड़ देते हैं उनपर जुर्माना लगाया जाएगा। क्योंकि प्शुओं के कारण कई बार सडक़ हादसों की संभावना बनी रहती है। इससे जानमाल की हानि होती है। मंगलवार को सेक्टर 13 व 7, अनाज मंडी, सुभाष मंडी, न्यू बस स्टैंड, मोहन नगर, डीसी कॉलोनी के अलावा शहर की अन्य जगहों से बेसहारा पशुओं को पकड़ा गया। जल्द ही पूरे शहर से ऐसे पशुओं को गौशाला में शिफ्ट कर दिया जाएगा।