जी 20 से आर्थिक विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य शिक्षा और कारोबार के क्षेत्र को भी गति मिलेगी - Discovery Times

Breaking

जी 20 से आर्थिक विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य शिक्षा और कारोबार के क्षेत्र को भी गति मिलेगी

 

कुरुक्षेत्र ,पिहोवा(अनिल धीमान): राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि जी-20 समिट के मंच से देश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। जी20 के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों की दिशा तय करेगा। राज्य मंत्री संदीप सिंह बीडीपीओ कार्यालय में सरपंच एसोसिएशन के कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरपंचों को बीडीपीओ कार्यालय में अपना रूम मिलने से वे यहां अपनी पंचायत के विकास कार्यों की कागजी प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। यहां प्रत्येक तरह की आधुनिक व्यवस्थाएं सरपंचों को मिलेंगी। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जी 20 से आर्थिक विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य शिक्षा और कारोबार के क्षेत्र को भी गति मिलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी को भरोसा है कि 2047 तक भारत पूरी तरह से विकसित राष्ट्र होगा।समायोजन, आपदा प्रतिरोधी क्षमता, वित्तीय स्थिरता, सीमा पार से अपराध, आतंकवाद और खाद्य ऊर्जा सुरक्षा की चुनौतियों को हल करने के लिए भी जी-20 समिटसे काफी उम्मीदें हैं। राज्य मंत्री ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की सोच देश को विकास की ओर लेकर जाएगी। बार-बार चुनाव से देश के करोड़ों नागरिकों का समय बर्बाद होता है और आर्थिक रूप से भी बोझ भी पड़ता है। इसके बाद राज्य मंत्री ने गांव सारसा एवं हरिगढ़ भौरख का दौरा करके लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की अधिकतर सड़के मंजूर हो चुकी हैं।जबकि अन्य विकास कार्यों को गति देने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि परमजीत गुमथला, जिला पार्षद सुंदर सारसा, दिलबाग मलिक, कृष्ण नंबरदार, सतपाल मास्टर, मंडल प्रधान राकेश पुरोहित,  गुलशन,  सरपंच संगठन के प्रधान जयप्रकाश मेहला,  राजीव कश्यप, विकल चौबे, सुखबीर कलसा, संदीप मोर, रविंद्र काजल आदि मौजूद रहे।



SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...