कुरुक्षेत्र, 04 सितंबर (अनिल धीमान ):ब्रह्मसरोवर की पूर्वी दिशा में स्थित 18 मंजिला ज्ञान मंदिर के नजदीक कूड़ा डालने पर थानेसर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने सुगम स्वच्छता प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर 10 हजार रुपये जुर्माना करने के आदेश दिए हैं। शहर से कूड़ा उठान करने वाली इस कंपनी के तीन टिपर यहां पर अवैध रूप से कूड़ा डाल रहे थे। साथ ही कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी करके इस मामले में जवाब भी मांगा है और सख्त हिदायत दी है कि बिना किसी स्वीकृति के कंपनी यहां वहां कूड़ा नहीं डाले नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थानेसर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कूड़ा उठान करने वाले टिपर ज्ञान मंदिर के नजदीक अवैध रूप से कूड़ा डाल रहे हैं। इतना ही नहीं मौके पर तीन टिपर भी देखे गए। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी को शहर में स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है न कि कूड़ा यहां वहां डालने की। अगर कंपनी ही एक जगह से कूड़े का उठान करके यहां वहां डालेगी तो यह कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारियों को इस मामले में सजग होने की जरूरत है। इस मामले में कतई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोबारा अगर ऐसा होते हुए पाया गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।