कुरुक्षेत्र 4 सितंबर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से ज्योति नगर सूर्यकुंड तीर्थ को दर्शनीय स्थल बनाने की परियोजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इस तीर्थ को विकसित करने के लिए सरकार की तरफ से प्रथम चरण में 2 करोड़ रुपए की राशि का बजट जारी किया गया था, अब सरकार ने दूसरे चरण में तीर्थ के विकास कार्यों को पूरा करने के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपए का अतिरिक्त बजट जारी किया है।
विधायक सुभाष सुधा सोमवार को सेक्टर-7 आवास कार्यालय पर लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने सैंकड़ों लोगों की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को सुना और अधिकारियों को दूरभाष पर इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष कुरुक्षेत्र में सबसे पहले ज्योति नगर में सूर्य कुंड तीर्थ का जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं तीर्थ स्थल का अवलोकन किया था और उसके बाद पर्यटन विभाग व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अधिकारियों को तीर्थ का जीर्णोद्धार करने की योजना बनाने के आदेश दिए थे। इन आदेशों के बाद सरकार द्वारा सूर्यकुंड तीर्थ के विकास पर फेस-1 में 2 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया था। इस बजट से सूर्य कुंड परिसर में मिट्टी की भरत, पार्क, फुटपाथ, लाइटिंग, शौचालय व दुकानों का निर्माण आदि कार्य किए गए है।
सरकार ने फेस-1 में तीर्थ के लिए जारी किए थे 2 करोड़ रुपए, फेस-2 में सूर्य कुंड की चारदीवारी, गजीबो, लैंड स्केपिंग और सौंदर्यीकरण का किया जाएगा कार्य, विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं
उन्होंने कहा कि ज्योति नगर सूर्य कुंड तीर्थ पर अभी भी विकास कार्य लंबित है। इन विकास कार्यों को पूरा करने के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से एक नया प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेजा गया। इसके लिए उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की। इस बातचीत के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फेस-2 में लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपए की बजट की स्वीकृति प्रदान की है, जिससे सूर्य कुंड की चारदीवारी, गजीबो, लैंड स्केपिंग, सौंदर्यीकरण करने के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा थानेसर हल्का के विकास को लेकर लगातार पर्याप्त मात्रा में बजट उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस हल्का में चहुमुँखी विकास कार्य करवाए जा रहे है। इस हल्का में हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी नीतियां लागू की गई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से ही उनका ड्रीम प्रोजेक्ट एलिवेटेड रेल ट्रैक दिसंबर माह तक पूरा होने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से लगभग 225 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस हल्के को एजुकेशन हब के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। इस हल्का में देश का पहला आयुष विश्वविद्यालय फतुपुर में बनने जा रहा है। इसी विश्वविद्यालय के साथ ही राजकीय महिला कॉलेज खोला गया है और नर्सिंग कॉलेज भी जल्द शुरु होने जा रहा है। अब बरसात का सीजन जा चुका है और जितनी भी सडक़े बरसात के कारण खराब हो चुकी है, उनकी मुरम्मत का कार्य जल्द ही शुरु किया जाएगा।