तीज त्योहार हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर है इन सबको संजोकर रखना हम सबका दायित्व है : कृष्ण कुमार - Discovery Times

Breaking


तीज त्योहार हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर है इन सबको संजोकर रखना हम सबका दायित्व है : कृष्ण कुमार

 

कैथल, 19 अगस्त (डिस्कवरी टाइम्स) हरियाणा कला परिषद तथा श्री नर नारायण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे स्टेशन के नजदीक कबीर बस्ती में सरकारी स्कूल के प्रांगण में हरियाली तीज पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी सोनू मचल, हरियाणा कला परिषद अम्बाला मंडल के अतिरिक्त निदेशक नागेंद्र शर्मा तथा डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया।

          इस मौके पर समाजसेवी सोनू मचल ने कहा कि ऐसे स्थानों पर जरूरतमंद बच्चों के बीच त्योहार मनाना और उन्हें मंच प्रदान करना सराहनीय कार्य है। तीज त्योहार हमारी परम्परा का हिस्सा है। हरियाणा प्रदेश में तीज का अलग ही महत्व है। देश के प्रांतों में स्थानीय लोग अलग-अलग त्योहार मनाते हैं, वहीं हरियाणा में सावन मास में हरियाली तीज पूरे प्रदेश वासियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। श्री नर नारायण सेवा समिति विभिन्न स्थानों पर गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दे रही है, जो कि समाज सेवा का बहुत बड़ा उदाहरण है।


हरियाणा कला परिषद तथा श्री नर नारायण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में हरियाली तीज पर कबीर बस्ती में हुआ कार्यक्रम का आयोजन--बच्चों द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेड़ों पर डाले गए झूलों पर झूली कन्याएं

 

          हरियाणा कला परिषद अम्बाला के अतिरिक्त निदेशक नागेंद्र शर्मा ने कहा कि परिषद द्वारा समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोजन करवाकर कलाकारों को मंच प्रदान किया जाता है। हमारे जितने भी पारम्परिक त्योहार हैं, उन सबके बारे में नई पीढ़ी को बताने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है। गरीब बस्तियों में बच्चों के साथ त्योहार मनाना एक अलग ही अनुभूति देता है। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। आगे भी इसी प्रकार संस्थाओं के सहयोग से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा।


          डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार ने कहा कि तीज त्योहार हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर है। इन सबको संजोकर रखना हम सबका दायित्व है। हरियाणा की गौरवशाली संस्कृति में त्योहारों का बड़ा महत्व है। प्रत्येक प्रदेशवासी मिलजुल कर त्योहारों को मनाते हैं। हरियाली तीज त्योहार मनाने से जहां हमारी पुरान परम्परा जीवित रहती है, वहीं वर्तमान पीढ़ी को भी उसके बारे में पता चलता है। हमारे त्योहार जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। हम सभी को बच्चों को अपनी संस्कृति व पारम्परिक त्योहरों के बारे में बताना चाहिए। श्री नर नारायण सेवा समिति विभिन्न 19 केंद्रों में करीब 700 से अधिक बच्चों को शिक्षा दे रही है, जो कि बहुत अच्छा कदम है। हम सभी को एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए।


          हरियाली तीज कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके किया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा तीज त्योहारों पर आधारित गीतों पर नृत्य किया गया। साथ ही तीज का प्रतीक झूला डालकर छोटी-छोटी लड़कियों को झुलाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। श्री नर नारायण सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों को शॉल, पुष्प, स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेश गर्ग, नरेश बंसल, राजेश गोयल, अमित मित्तल, मनोज बंसल, सतीश मित्तल, सुशील गोयल, आरती डुड़ेजा, सुशील कुमार, लव शर्मा, अंजली राठी आदि मौजूद रहे।

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...