कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान): जिला पुलिस ने गम्भीर चोट मारने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। थाना सदर पेहवा की टीम ने गम्भीर चोट मारने के आरोप में सुभाष व सुरेश कुमार पुत्रान दलीप सिंह वासीयान कराह साहब थाना सदर पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से वारदात में प्रयोग लाठी व बिण्डा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि महेन्द्र सिंह पुत्र फूल सिंह वासी कराह साहब ने पुलिस को दिये अपने ब्यान में बताया कि वह खेती बाडी का काम करता है। उसके दादा जुगलाल व सिंघ राम दोनों सगे भाई है। वह जुगलाल के परिवार से है व सिंघ राम के परिवार से सुभाष पुत्र दलीप सिंह है। दोनों परिवारों की जमीन की सांझी खेवट है और खेतो में जाने वाला रास्ता बहुत पुराना है। करीब 3-4 दिन पहले बलवान व सुरेश ने उस रास्ते को जोत दिया था। जिसको लेकर उसकी व सुभाष की काफी बार टेलिफोन पर बातचीत हुई। सुभाष ने उसे आशवासन दिया कि वह अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत करके यह रास्ता दुबारा से तैयार करवा देगा। फिर दिनांक 17 जून 2023 को समय करीब 6 बजे शाम को सुभाष व सुरेश, बलवान पुत्रान दलीप सिंह, हिमान्शु पुत्र बलवान ने उस रास्ते को दुबारा से जोतना शुरू कर दिया। फिर वह अपने पिता फूल सिंह को लेकर उनसे बातचीत करने के लिए खेत में गया। जहां पर सुभाष ने बेसबाल बैट व सुरेश ने लाठी से जान से मारने की नियत से उनपर हमला कर दिया । उनके बचाओ-बचाओ की आवाजें लगाने पर आसपास के किसान मौके पर आ गये। जिनको देखकर वे सभी जान से मारने की धमकी देकर मौका से भाग गए । जिसके ब्यान पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार को सौंपी गई ।
दिनांक 15 जुलाई 2023 को प्रभारी थाना सदर पेहवा निरीक्षक के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक की टीम ने सुभाष व सुरेश कुमार पुत्रान दलीप सिंह वासीयान कराह साहब जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई लाठी व बिण्डा बरामद किये। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से जेल भेजा गया ।