कुरुक्षेत्र ,पेहवा (अनिल धीमान): जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने घर में सो रहे सदस्यों की आंखों में मिर्ची डालकर चोरी करके भाग रही महिला चोर को किया गिरफ्तार । थाना सदर पेहवा की टीम घर में सो रहे सदस्यों की आंखों में मिर्ची डालकर चोरी करके भागने के आरोप में सर्वजीत कौर वासी थाना गुजरां जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से चोरी हुई बालियां बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि सिंदर वासी थाना गुजरां ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 15 जुलाई 23 को वह अपने घर के आंगन में पशुओं के पास सो रहा था । समय रात्रि करीब 2 बजे उसकी बहन ने एकदम जोर से उनका नाम लेकर आवाज लगाई । उसने उठकर देखा तो उसकी माता जोर-जोर से चींख रही थी । तभी एक औरत जिसने एक पजामा व काले रंग की टी-शर्ट डाली हुई थी उनके मकान की सीढियों से चढकर दीवार से गली में कूदी । उसने देखा कि उसकी माता की आंखो में लाल मिर्च पाऊडर डाला हुआ था । उसके पोते अनीश जिसकी उम्र 13-14 साल है की आंखो में भी लाल मिर्च डाला हुई थी । जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच ईन्चार्ज पुलिस चौंकी गुमथला गढू सहायक उप निरीक्षक कृष्ण पाल को सौंपी गई ।
दिनांक 15 जुलाई 2023 को प्रभारी थाना सदर पेहवा निरीक्षक जीत सिंह के मार्ग दर्शन में सहायक उप निरीक्षक कृष्ण पाल व महिला सिपाही निधि की टीम ने सर्वजीत कौर उर्फ जीतो वासी थाना गुजरां जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जा से चोरी हुई बालियां बरामद की गई । आरोपिया को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से जेल में भेजा गया ।