कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान) 16 जुलाई : विधायक सुभाष सुधा ने देर रात्रि तक खेड़ी मारकंड़ा की कई गलियों, राणा कॉलोनी, गीता कॉलोनी सहित अन्य कालोनियों सेे पंप मशीन लगवा कर पानी की निकासी के कार्य को शुरू करवाया। अहम पहलू यह है कि विधायक घर-घर जाकर लोगों की दिक्कतों को जान रहे है और उनकी परेशानियों को दूर कर रहे है।
जब शनिवार की रात्रि दीदार नगर, खेड़ी मारकंडा, सरस्वती कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में भोजन वितरित करने के बाद विधायक सुभाष सुधा अपने सैक्टर सात आवास पर पहुंचे ही थे, उसी समय उनके फोन की घंटियां बजनी शुरु हो गई। विधायक ने जब फोन उठाया तो अलग अलग जगहों से लोगों ने पानी की निकासी करवाने की बात रखी। इन फोन काल को सुनने के बाद विधायक ने डीएमसी अश्वनी मलिक, ईओ नप देवेंद्र नरवाल को भी राणा कॉलोनी में पहुंचने के लिए कहा। कुछ ही देर में विधायक सुभाष सुधा व विभागीय अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। यहां पर लोगों ने खुलकर विधायक के समक्ष पानी निकासी और अन्य समस्याओं को रखा। विधायक ने अपने सामने राणा कॉलोनी में पंप लगवा कर पानी की निकासी का कार्य शुरु करवाया। इसके बाद गीता कॉलोनी व खेड़ी मारकंडा की कई कॉलोनियों से पानी की निकासी करवाने के लिए रात्रि के समय ही पंप लगवाने का काम किया। इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।
विधायक सुभाष सुधा व भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा रविवार को सुबह सुबह फिर लोगों के बीच पहुंच गए। विधायक सुभाष सुधा, साहिल सुधा ने राणा कॉलोनी, कामरेड कॉलोनी, खेड़ी मारकंडा, सरस्वती कॉलोनी सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में घर घर जाकर लोगों को भोजन, दूध, पीने का पानी, दवाइयां सहित अन्य खाद्य सामग्री वितरित करने का काम किया। इस दौरान लोगों ने स्वच्छता, मच्छरों की दवाईयां की छिडक़ाव, पीने के स्वच्छ पानी सहित अन्य समस्याएं भी रखी। विधायक ने कहा कि थानेसर शहर के सभी प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए है कि जिन कॉलोनियों में पानी उतर चुका है उन कॉलोनियों में सफाई का कार्य शुरु कर दिया जाए और सभी जगहों पर नप कर्मचारी सफाई व्यवस्था पर जुट गए है, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी घर घर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैै और दीदार नगर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेष शिविर भी लगाया गया है। इस शिविर में लोगों को हर प्रकार की दवाईयां वितरित की जा रही है।
...जब विधायक रात्रि 2 बजे पानी निकासी के लिए पहुंचे कॉलोनी मेंनप की निवृतमान अध्यक्षा उमा सुधा ने भी संभाली कमान
विधायक सुभाष सुधा ने देर रात्रि तक 6 कालोनियों से पंप लगवा करवाई पानी की निकासी, अधिकारियों की टीमें में जुटी रही राहत कार्य में, विधायक व भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा ने खेड़ी मारकंड़ा सहित चार कॉलोनियों में वितरित किया भोजन, दूध, पीने का पानी, दीदार नगर में प्रत्येक गली को स्वच्छ बनाने के लिए कार्यकर्ता की कर्मचारियों के साथ लगाई ड्यूटी, स्वास्थ्य विभाग के विशेष शिविर में किया जा रहा लोगों का चेकअप, निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने संभाली विभिन्न कॉलोनियों व सेक्टर की कमान
नगर परिषद की निवृतमान अध्यक्षा उमा सुधा ने सेक्टर-7, दीदार नगर व अन्य कई क्षेत्रों की कमान संभाल ली है। निवृतमान अध्यक्षा ने सैक्टर-7 में जन स्वास्थ्य विभाग की मशीन के माध्यम से गलियों से पानी की निकासी करवाने का काम किया। इसके बाद दीदार नगर के आस पास क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली पर चढक़र लोगों की समस्या को घर-घर जाकर जाना और उनका समाधान करने का प्रयास भी किया।
दीदार नगर पानी निकासी के लिए लगाए पंप
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि दीदार नगर में पानी लगभग उतर चुका है और कुछ एरिया में पानी खड़ा हुआ है। इन जगहों से पानी की निकासी केवल पंप लगवा करके ही की जा सकती है। इसलिए विधायक नप के माध्यम से करीब 6 पंप लगवाकर पानी की निकासी का कार्य शुरु करवा दिया है।
दीदार नगर की हर गली में नियुक्त किए सफाई कर्मी
विधायक ने कहा कि दीदार नगर में सभी गलियों से पानी उतर चुका है। इसलिए प्रत्येक गली में सफाई व्यवस्था को युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया गया है। प्रत्येक गली में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी है। इस नगर की प्रत्येक गली में एक जिम्मेवार कार्यकर्ता को निगरानी के लिए लगाया गया है। इस नगर में सुबह व सायं के समय फोगग का कार्य भी शुरू करवा दिया गया है।