कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान) 16 जुलाई : जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमों के साथ अग्निशमन विभाग भी मददगार की भूमिका में है। फायर कर्मी कुरुक्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल रहे हैं। अहम पहलू यह है कि खुद फायर आफिसर सुरेश कुमार मान मोर्चा संभाले हुए हैं। वह न केवल गहरे पानी में जाकर लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं, बल्कि लोगों तक राहत सामग्री भी पहुंचा रहे हैं।
फायर कर्मियों द्वारा बाढ़ प्रभावित एरिया शाहाबाद मारकंडा, पिहोवा, शहर में नरकातारी, दीदार नगर, शांति नगर, कुबेर कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी से सहित अन्य क्षेत्रों में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों में फायर कर्मियों ने नरकातारी व दीदार नगर सहित अन्य स्थानों से अभी तक 50 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर चुके हैं। रेसकयू आपरेशन में फायर कर्मी गुरप्रीत सिंह, आशिष कुमार, नसीब सिंह, नरेश कुमार अहम भूमिका निभा रहे हैं। फायरकर्मी छह-छह फीट पानी से आमजन की जिंदगी बचा रहे हैं। गांव नरकातारी के नजदीक स्थित एक डेरे में तकरीबन 7 से 8 फीट गहरा पानी था, जहां से दो व चार साल के बच्चे सहित चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में सर्च अभियान भी चलाया जाता है ताकि जान-माल की हानि न हो। हालांकि शहर की कालोनियों में जलभराव जरूर है, लेकिन कहीं पर जान-माल की हानि नहीं हुई है। फायर कर्मी पूरी तन्मयता के साथ जनसेवा में जुटे हुए हैं।
बरसात से प्रभावित क्षेत्रों में आमजन को रेस्क्यू करने राहत वीर बनकर काम कर रहें फायर कर्मी,
बच्चों, बुजुर्गों को रेस्क्यू करने के साथ-साथ पशुधन की भी कर रहें है सुरक्षा, गहरे पानी, जहरीले सांपों वाले क्षेत्र में भी जान जोखिम में डालकर काम कर है अग्निशमन विभाग
फायर कर्मी गुरप्रीत सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दो-दो किलोमीटर पैदल चलकर जिंदगियों को सुरक्षित बचा रहे हैं। शांति नगर, दीदार नगर व गांव नरकातारी में कई जगह जहरीले सांप सहित अन्य खतरनाक जीव-जंतुओं के बीच भी गुरप्रीत सिंह बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल रहे हैं। यही नहीं इस दौरान उनका फोन भी गिर गया है। इसके बावजूद भी वे लोगों को सुरक्षित निकाल रहे हैं। दमकल केंद्र अधिकारी सुरेश कुमार मान का कहना है कि फायर कर्मी बिना रुके मानसून सीजन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। रेसकयू आपरेशन के दौरान लोगों की जान बचाने के साथ पशु धन को सुरक्षित निकाल रहे हैं। इसके साथ ही कांवड़ियों की सुरक्षा मे लाडवा, पिपली, थर्ड गेट और पिहोवा में दमकल कर्मी व गाड़ी तैनात है।