कुरुक्षेत्र ,डिस्कवरी टाइम्स : जिला पुलिस ने अवैध असला देसी कट्टा रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार। एसटीएफ यूनिट व थाना सदर थानेसर की टीम ने अवैध असला देसी कट्टा रखने के आरोप में अनुज पुत्र पवन कुमार वासी बलदेव नगर अम्बाला जिला अम्बाला को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से एक देसी कट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
यह जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 27 जुलाई 2023 को एसटीएफ यूनिट के उप निरीक्षक रोहित कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजन, मुख्य सिपाही संजीव कुमार व गाङी चालक उप निरीक्षक बहादुर सिंह मोस्ट वान्टेड की तलाश में पीपली बस स्टैण्ड पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि अनुज कुमार पुत्र पवन कुमार वासी बलदेव नगर अम्बाला जिला अम्बाला नाजायज असला साथ लेकर लाडवा-पीपली रोङ पर सिरसमा मोङ के पास किसी की ईन्तजार में खङा है। यदि तुरन्त रेड की जाये तो अनुज को अवैध हथियार सहित काबू किया जा सकता है। सूचना पर पुलिस टीम लाडवा-पापली रोङ पर सिरसमा मोङ के पास पहुंची जहां पर मिली सूचना अनुसार एक लङका खङा दिखाई दिया। जिसको काबू करके पुलिस टीम द्वारा नामपता पूछने पर लङके ने अपना नामपता अनुज पुत्र पवन कुमार वासी बलदेव नगर अम्बाला जिला अम्बाला बताया। पुलिस टीम द्वारा अनुज की तलाश लेने पर उसके कब्जा से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। जिसके खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच थाना सदर थानेसर के सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी अनुज को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से 02 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।