कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान) 16 जुलाई: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के दिशा-निर्देशानुसार डीएलएसए द्वारा कुरुक्षेत्र जिले के बरसात के पानी से प्रभावित क्षेत्रों में साप्ताहिक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आपदा पीड़ित लोगों की समस्या सुनी जा रही है और साथ ही उन्हें कानूनी सहायता के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में पैनल के अधिवक्ता कुलदीप आल्याण, पीएलवी सत्यपाल व राजपाल द्वारा गांव जोगना खेड़ा, बहादुर पुरा और ज्योतिसर में अभियान के तहत शिविर लगाकर आमन को जागरूक किया। सीजेएम ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य बरसात के पानी से प्रभावित लोगों की मदद करना है।
महिलाओं को जागरूक करने के लिए डीएलएसए आज आयोजित करेगा जागरूकता कार्यक्रम
कुरुक्षेत्र 16 जुलाई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि हरियाणा राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जागरूकता कार्यक्रम 17 जुलाई को एडीआर सेंटर के सभागार में दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला राष्ट्रीय आयोग के सहयोग से किया जाएगा। इस जागरूकता कार्यक्रम में एक-एक घंटे के 4 सत्रों का आयोजन किया जाएगा।